25 मई से पहले T20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2024 में लग चुकी है बुरी नजर
Published - 10 May 2024, 12:34 PM

Table of Contents
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय समयानुसार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दो जून को सुबह छह बजे खेला जाएगा, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा का आमना-सामना होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका निभाएंगे, जबकि हार्दिक पंड्या टीम के उप-कप्तान होंगे। वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए कुल 15 खिलाड़ियों मौका मिला है। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकती है। बोर्ड को आईसीसी से 25 मई तक टीम बदलने की इजाजत मिली है।
इसलिए आईपीएल 2024 में फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता इन तीनों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 खिलाड़ी, जिनका टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) टीम से पत्ता कट सकता है।
25 मई से पहले T20 World Cup 2024 की टीम से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
अर्शदीप सिंह
- आईपीएल 2024 की शुरुआत में में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने अपनी टीम को कई अहम सफलताएं दिलाई थी।
- ऐसे में कहा जा रहा था कि अर्शदीप सिंह की इस बॉलिंग से खुश होकर भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें वर्ल्ड कप टीम (T20 World Cup 2024) में जगह दी है। लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है।
- बतौर गेंदबाज वह टीम के लिए रन मशीन साबित हुए हैं। अगर बात की जाए उनकी पिछली पांच पारियों की तो उन्होंने 197 रन खर्च करते हुए महज सात विकेट झटकी है।
- इस परफ़ोर्मेंस के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि अर्शदीप सिंह को 25 मई से पहले वर्ल्ड कप टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसी के साथ बताते हुए चले कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए 44 टी20 इंटरनेशनल मैच में 62 सफलताएं हासिल की है।
हार्दिक पंड्या
- टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। कप्तानी के अलावा वह बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर भी फ्लॉप रहे हैं।
- न तो उनके बल्ले से रन निकले और न ही वह गेंदबाजी में कोई कमाल कर सके। इसके बावजूद हार्दिक पंड्या को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) टीम इंडिया में जगह दी गई और उन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया गया।
- हालांकि, अभी तक उनके प्रदर्शन में सुधार देखने को नहीं मिला है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में वह अब भी फेल हो रहे हैं। ऐसे में भारतीय फैंस ने उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग की है।
- लंबे समय की इंजरी के बाद हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 के जरिए मैदान पर वापसी की थी, लेकिन वह दर्शकों और टीम प्रबंधन को लगातार नराज कर रहे हैं।
- आईपीएल 2024 के 12 मैच की 11 पारियों में उनके बल्ले से 198 रन ही निकले। इस दौरान उनका औसत 19.80 और स्ट्राइक रेट 147.76 का रहा। वहीं, 10 पारियों में हार्दिक पंड्या 11 सफलताएं ही हासिल कर पाए हैं।
अक्षर पटेल
- 30 वर्षीय अक्षर पटेल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर जगह दी गई है। हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा के अलावा वह टीम के चौथे हरफनमौला खिलाड़ी हैं।
- लेकिन भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में वह गेंदबाजों और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में वह फ्लॉप हुए हैं। टीम इंडिया इस अनुभवी खिलाड़ी के फ्लॉप प्रदर्शन ने दर्शकों के दिलों को दुखाया है।
- वहीं, अब अटकलें हैं कि उन्हें विश्व कप टीम से बाहर होना पड़ सकता है। अक्षर पटेल ने जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
- इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था। मगर आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन उनपर भारी पड़ सकता है। अक्षर पटेल ने 12 मैच की 10 पारियों में 164 रन बनाते हुए 10 विकेट चटकाई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर