पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंजर्ड हुआ ये खूंखार भारतीय गेंदबाज, टीम से बाहर होने का मंडराया खतरा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंजर्ड हुआ ये खूंखार भारतीय गेंदबाज, टीम से बाहर होने का मंडराया खतरा

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में 9 जून को ग्रुप स्टेज का सबसे अहम, रोमांचक और सांसो को रोक देने वाला मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया. लो स्कोरिंग रहे इस मैच में भारतीय टीम ने 6 रन से जीत हासिल कर सुपर-8 के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जो आगे के मैचों में भारतीय टीम की चिंता बढ़ा सकता है. आखिर क्या है चिंता का विषय, आइये जानते हैं.

T20 World Cup 2024: ये भारतीय खिलाड़ी हुआ इंजर्ड

  • पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही. टीम 19 ओवर में ऑलआउट हो गई. टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बल्लेबाजी के दौरान आमिर की गेंद पर चोट लग गई थी. चोट उनके हाथ में लगी थी.
  • उस समय अर्शदीप को काफी मुश्किल में देखा गया था. हालांकि चोट के बावजूद उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
  • अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो वे विश्व कप (T20 World Cup 2024) से बाहर हो सकते हैं.

T20 World Cup 2024: इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • अगर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की इंजरी ज्यादा गंभीर हुई और ऐसी स्थिति बनी कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा तो फिर भारत की लिए मुश्किल बढ़ेगी. अर्शदीप टी 20 फॉर्मेट में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं.
  • अगर अर्शदीप बाहर होते हैं तो फिर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के साथ गए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को मौका दिया जा सकता है.
  • खलील का आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन रहा था. उसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर किया गया था.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक के अगले मैच के शेड्यूल का हुआ ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के इस मैदान पर भिड़ेंगी दोनों टीमे

प्रदर्शन पर नजर

  • बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) का आईपीएल 2024 के दौरान अच्छा प्रदर्शन रहा था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने खलील ने 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे.
  • इसी प्रदर्शन के आधार पर बैकअप खिलाड़ी के तौर पर उनका चयन टी 20 विश्व कप 2024 के लिए किया गया था. वैसे खलील भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं.
  • खलील भारतीय टीम की तरफ से 11 वनडे और 14 टी 20 खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 15 और टी 20 13 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से जीत के बाद भी रोहित शर्मा एक मिनट भी इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में नहीं करेंगे बर्दाश्त, अगले मैच से निकाल फेकेंगे बाहर

team india Arshdeep Singh Khaleel Ahmed T20 World Cup 2024