अंबाती रायुडू ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम, रियान पराग समेत 2 खिलाड़ियों को डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ambati Rayudu ,Team India, T20 World Cup 2024

Ambati Rayudu: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान कुछ ही दिनों में हो जाएगा. टीम का चयन करने के लिए सेलेक्टर्स आईपीएल 2024 में खेल रहे प्लेयर्स पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. उन्होंने इस दल में कई बेहद चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. उन्होंने इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों तो तवज्जो दिया है, जानते हैं.

Ambati Rayudu ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी टीम

  • अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने स्टार स्पोर्ट्स पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को 15 खिलाड़ियों वाली लिस्ट से बाहर कर दिया है.
  • रायडू ने ऑलराउंडर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को चुना है.
  • इतना ही नहीं उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर पंत, सैमसन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की जगह आरसीबी के ऑलराउंडर दिनेश कार्तिक का चयन किया है, जो विकेटकीपिंग के साथ साथ फिनिशर की भी भूमिका निभाते हैं.
  • मालूम हो कि डीके ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली थी. हैरानी की बात तो यह है कि दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों पर भी विचार नहीं किया.

ये भी पढ़ें: हार्दिक-ऋषभ या सूर्या नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को अगला कप्तान मानते हैं हरभजन सिंह, खेला है सिर्फ 25 T20 मैच

मयंक यादव और रियान पराग को दी प्राथमिकता

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शतक लगाकर फॉर्म में आए यशस्वी जयसवाल को भी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना है.
  • लेकिन रायडू ने सबसे ज्यादा चौंकाया नाम राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग को चुनकर लिया है.
  • साथ ही रायडू ने इस आईपीएल सीजन के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज के रूप में पहचाने जाने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी मयंक यादव को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए चुना है.
  • आपको बता दें कि रियान पराग और मयंक यादव ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू भी नहीं किया है, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का चयन बेहद चौंकाने वाला फैसला है.

इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

  • गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान 27-28 अप्रैल को बीसीसीआई चयनकर्ताओं की अहम बैठक के बाद किया जाएगा.
  • उससे पहले, सभी दिग्गज अपनी-अपने संभावित टीम का चयन कर रहे हैं, जिसे वे विश्व कप 2024 में खेलते हुए देखना चाहते हैं.
  • अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) से लेकर इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ तक, हर कोई इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यों का चयन कर चुका है.

Ambati Rayudu द्वारा चुनी गई T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.

ये भी पढ़ें: जब इंटरनेशनल में…” इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर फूटा अक्षर पटेल-मुकेश कुमार का गुस्सा, BCCI को सुनाई खरी-खरी

team india indian cricket team Ambati Rayudu T20 World Cup 2024