अगरकर ने रातों-रात सुधारी गलती, इस दिग्गज ऑलराउंडर को किया बाहर, रियान पराग की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में कराई एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अगरकर ने रातों-रात सुधारी गलती, इस दिग्गज ऑलराउंडर को किया बाहर, रियान पराग की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में कराई एंट्री

Ajit Agarkar: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं करने वाली टीमों के वे खिलाड़ी जो विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं वे 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरु हो रहे मेगा इवेंट के लिए ग्रुप वाइज निकलने वाले हैं. आईसीसी के आदेशानुसार कोई देश 25 मई तक अपनी विश्व कप की टीम में बदलाव कर सकता है. इस आदेश के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं.

रियान पराग को Ajit Agarkar दे सकते हैं मौका

  • अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) विश्व कप 2024 में मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज और उपयोगी स्पिनर रियान पराग (Riyan Parag) को मौका दे सकते हैं.
  • रियान पराग को पूर्व में घोषित विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) स्कवॉड में जगह नहीं दी गई है. लेकिन उनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा है. इस वजह से विश्व कप में उनकी सरप्राइज एंट्री हो सकती है.
  • बता दें कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान ने इस सीजन के 14 मैचों की 12 पारियों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 531 रन बनाए हैं. उनका औसत 59 और स्ट्राइक रेट 152.58 का रहा है. वे 31 छक्के भी लगा चुके हैं.
  • रियान में पारी को संभालने की काबिलीयत के साथ ही स्पिन और तेज गेंदबाजों पर अटैक करने की भी जबरदस्त क्षमता है. इसलिए उनकी राह अभी भी खुली हुई है.

ये भी पढ़ें- “मैंने मना किया लेकिन फिर भी…”, IPL 2024 खत्म होते ही रोहित शर्मा ने निकाली भड़ास, ट्विटर पर लगा डाली आग

इस दिग्गज का कट सकता है पत्ता

  • रियान पराग को जगह देने के लिए पूर्व में घोषित 15 खिलाड़ियों में से किसी न किसी को ड्रॉप करना होगा. अजीत अगरकर अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ड्रॉप कर सकते हैं.
  • जडेजा का टी 20 रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल 2024 में भी वे बतौर ऑलराउंडर प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. आईपीएल 2024 के 14 मैचों में एक अर्धशतक लगाते हुए जडेजा ने 267 रन बनाए हैं.
  • साथ ही मात्र 8 विकेट ले सके हैं. उनसे इससे बहुत बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा होता तो सीएसके आरसीबी के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी होती.
  • बात अगर जडेजा के अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर की करें तो 66 मैचों की 36 पारियों में 480 और 53 विकेट उनके नाम दर्ज है. उनका स्ट्राइक रेट 125 से थोड़ा उपर है जो टी 20 के लिहाज से काफी कम है.
  • ऐसे में जडेजा की जगह रियान पराग को विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जगह दे सकते हैं.

T20 World Cup 2024 के लिए घोषित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए पनौती रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतेगा भारत, बेहद खराब रहा है इतिहास

ravindra jadeja Ajit Agarkar Riyan Parag T20 World Cup 2024