ajinkya-rahane-and-wriddhiman-saha-may-retire-from-t20-format-after-t20-world-cup-2024

T20 World Cup 2024: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मैच खेला जाएगा. जिसके शुरू होने में 8 घंटे से भी कम का समय बचा है. उसके बाद दोनो टीमों बारबाडोस के मैदान पर आमने-सामने होगी. जहां फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. लेकिन, इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि ये 2 खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

T20 World Cup 2024 के बीच बुरी खबर

  • टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच अपने चर्म पर है. फैंस को जल्द ही नई चैंपियन टीम मिलने वाली है.
  • वह टीम कौन होगी उसके लिए मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा. जिसके लिए चंद घंटों का समय बाकी है.
  • लेकिन, इस बार चयनकर्ता फैंस के निशाने पर है. टीम सिलेक्शन को लेकर सवाल  उठाए जा रहे हैं.
  • रिंकू सिंह को 15 सदस्यी स्क्वाड में नहीं चुना. ईशान किशन और केएल राहुल को भी चांस नहीं दिया.
  • कुछ फैंस टीम इंडिया के इस सिलेक्शन से नाराज दिखे. वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा टी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.

रहाणे को लंबे अर्से से नहीं मिला मौका

  • टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और अंजिक्य रहाणे को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है.
  • ये दोनों प्लेयर्स टेस्ट प्लेयर बन कर रह गए हैं. टी20 फॉर्मेट में जगह बनती नहीं दिख रही है.
  • मौजूदा समय में युवा खिलाड़ियों की भरमार है जो आक्रमक अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें भी मौका नहीं मिल पा रहा है.
  • ऐसे में रहाणे की वापसी होगी नहीं दिख रही है. बता दें राहणे आखिरी बार टी20 नें साल 2015 में नजर आए थे.
  • बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए केवल 20 मैच खेले हैं. जिसमें  20. 83 की खराब औसत से सिर्फ 375 रन बनाए हैं,
  • उनका इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई खास रिकॉर्ड नहीं हैं, अगर वह ऐसे में संन्यास का ऐलान कर दें तो किसी कोई हैरानी नहीं होगी.

साहा की डेब्यू की ख्वाहिश रह जाएगी अधूरी

  • ऋद्धिमान साहा टैलेंटेड प्लेयर्स में एक है. जिन्होंने घरेलू क्रिरेट में 255 टी20 मैच खेले हैं जो अपने आप में किसी भी प्लेयर के लिए बड़ी बात है.
  • मगर, दुर्भाग्य की बात यह है कि उन्हें कभी भारत के लिए टी20 में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया. लगता है कि उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह जाएगी.
  • बता दे कि साहा ने भारत के लिए  40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार 1353 और 41 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: राशिद बने कप्तान, तो रोहित समेत 3 भारतीयों को मिली जगह, कोहली बाहर, वर्ल्ड कप 2024 की बेस्ट प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...