"आप नालायक किंग हो..", इस पाकिस्तानी दिग्गज का बाबर आजम पर फूटा गुस्सा, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
ahmed shehzad , babar azam, t20 world cup 2024

Babar Azam: T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में जीत हासिल हुई है. कप्तान बाबर आजम अभी तक बल्ले से शांत रहे हैं. यह पहली बार नहीं है कि ICC टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा हो. पिछले कुछ ICC टूर्नामेंट में उन्होंने काफी ज्यादा निराश किया है. जिसका असर सीधा टीम पर पड़ रहा है. उनके इसी रवैये पर अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है. पूर्व खिलाड़ी ने खुद की तुलना बाबर से करते हुए उन्हें फर्जी किंग बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने विवादित बयान देकर सनसनी मचा दी है.

पाकिस्तान के दिग्गज ने Babar Azam के खिलाफ खोला मोर्चा

  • पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद पिछले काफी समय से बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
  • हाल ही में एक बार फिर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बाबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार तो उन्होंने बाबर के ICC आंकड़ों की तुलना खुद के आंकड़ों से करते हुए उन्हें फर्जी किंग करार दिया है.

"तुम मुझसे भी बुरे हो"- अहमद शहजाद

पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर पाकिस्तान के कप्तान के बारे में करते हुए अहमद शहजाद ने गुस्से में कहा,

"तुम्हारा (Babar Azam) स्ट्राइक रेट 112 है और औसत 26 है. तुमने पावरप्ले में 207 गेंदों पर एक भी छक्का नहीं लगाया है. मैं मानता हूं कि मैं 8 साल पहले अपना प्रदर्शन सुधार सकता था, लेकिन तुम्हारे आंकड़े और भी बुरे हैं. तुम मुझसे भी बुरे हो, फिर भी तुम किंग हो. लेकिन मेरा मानना ​​है कि तुम एक फर्जी किंग हो, जिसने आज तक मैच नहीं जीते

अहमद शहजाद के आंकड़े बेहतर

  • बता दें कि न्यूज चैनल द्वारा आंकड़े दिखाए जाने के बाद अहमद शहजाद ने बाबर आजम (Babar Azam) पर हमला बोला.
  • इन आंकड़ों में पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने अब तक 22 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 517 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 112 रहा है.
  • वहीं शहजाद ने सिर्फ 9 मैचों में 126 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं, उन्होंने एक शतक भी लगाया है.

अहमद शहजाद का करियर

  • गौरतलब है कि 32 वर्षीय अहमद शहजाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
  • पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया है.
  • अगर उनके अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेले हैं.  टेस्ट में उनके नाम 982 रन, वनडे में 2605 और टी20 में 1471 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने विकेट लेने वाले दुश्मन पर मेहरबान हुए विराट कोहली, मैच के बाद गेंदबाज को दी खास बधाई

babar azam Ahmed Shehzad T20 World Cup 2024