टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप में जीत के साथ शुरूआत की है. आयरलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम का 9 जून को न्यूॉयॉर्क में पाकिस्तान से सामना होगा. इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पत्रकार ने पाकिस्तान को मिली अमेरिका से हार पर सवाल किया और उनकी राय जानना चाही. जिस पर रोहित ने क्लियर शब्दों में शानदार जबाव दिया. आइए जानते रोहित मे पाक की हार पर क्या कुछ कहा?
Rohit Sharma ने पाक की हार पर दी प्रतिक्रिया
- अमेरिका से मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम ही नहीं बल्कि पूरी टीम के सिलेक्शन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
- खरबा प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी आवाम काफी गुस्से में है. अमेरिका जैसे छोटी टीम से मिली हार पर फैंस का दिल टूट गया है.
- 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
- जहा उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा,
''पिछली बार टी20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे से हार मिली थी. उसके बावजूद पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गई थी. लेकिन, यह अलग फॉर्मेट है. कंडीशन के मैच के दिन पता लगता है कि वे निश्चित रूप से देखेंगे कि कहां गलत थे.''
ड्रॉप-इन पिचों पर भारतीय कप्तान ने तोड़ी चुप्पी
- न्यूयॉर्क में ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया दा रहा है. जहां बल्लेबाजों को बैटिंग करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- आयरलैंड के खिलाफ नासाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में देखा गया था. अनियमित उछाल के चलके भारतीय बल्लेबाजों को बैटिंग करने में दिक्कत हो रही थी.
- अधिक उछाल के चलते गेंदे सीधा बैटर्स के शरीर पर लग रही थी. पंत और रोहित चोटिल होने से बाल-बाल बच गए थे. जिस पर रोहित ने अपनी राय रखते हुए कहा,
''न्यूयॉर्क में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है. हमे नहीं पता कौन सी पिच पर बैटिंग करने को मिलेगा. लेकिन, हमने पिच क्यूरेटर से बात की. उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं कि पिच कैसा व्यवहार करेंगी''
ICC ने बेहतर पिच को लेकर दिया था आश्वासन
- भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले गए मैच के बाद ICC की पोल खुल गई थी. खराब पिच लेकर बुरी तरह से ट्रोल किया गया.
- टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि भारत में ऐसी पिच बनाई गई होती तो कब का बैन कर दिया गया होता.
- वहीं मैच ते बाद ICC की ओर से एक बयान सामने आया था, जिसमें आईसीसी की ओर से कहा गया था कि पिच को बेहतर बनाने किए काम तेजी चल रहा है, ऐसे में देखना यह होगा IND vs PAK मैच में पिच कैसा व्यवहार करती है.