बड़ी खबर: IND vs PAK मैच को लेकर बढ़ाई गई दोनों टीमों की कड़ी सुरक्षा, इस वजह से ICC ने लिया ये बड़ा फैसला
By Pankaj Kumar
Published - 30 May 2024, 06:26 AM

Table of Contents
IND vs PAK: टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो जाएगी लेकिन दुनियाभर में फैले क्रिकेट फैंस को इंतजार है 9 जून का. 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच न्यूयॉर्क में लीग स्टेज का एक अहम मैच खेला जाना है. इस मैच से ही टी 20 विश्व कप रोमांच बढ़ेगा. भारत और पाकिस्तान टीम इस मैच को लेकर अपनी अपनी रणनीति को बनाने में व्यस्त हैं तो फैंस भी किसी तरह इस मैच का गवाह बनने के लिए न्यूयॉर्क पहुँचना चाहते हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर आई है.
IND vs PAK: मैच पर मंडराया खतरा
- भारत और पाकिस्तान जब भी फिल्ड पर एक दूसरे के सामने होते हैं तो वो मैच अपने आप दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मुकाबला बन जाता है.
- सिर्फ भारत पाकिस्तान नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस इस मैच पर नजर रखते हैं. पल पल में बदलती स्थितियां और उसके साथ बदलता रोमांच किसी भी और दो देशों के बीच होने वाले मैच में देखने को नहीं मिलता है.
- इसी वजह से टी 20 विश्व कप के दौरान 9 जून को होने वाले मैच पर भी दुनियाभर के फैंस की नजर है.
- इस मैच से जुड़ी बड़ी और निराशाजनक खबर ये आई है कि इस पर आतंकी हमले का खतरा है. इस सूचना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा अमेरिकी प्रशासन और आईसीसी के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात हो गई है.
IND vs PAK: आईसीसी का बड़ा फैसला
- भारत पाकिस्तान मैच के दौरान न सिर्फ स्टेडियम के आस पास बल्कि कई जगह संभावित आतंकी खतरों के देखते हुए आईसीसी ने अमेरिकी प्रशासन से मैच के दौरान स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है.
- क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सुरक्षा एजेंसिया इस मुद्दे को देख रही हैं और निश्चित रुप से सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त करने का आश्वासन आईसीसी को मिला है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं गौतम गंभीर, बीसीसीआई को माननी होगी उनकी बस एक शर्त!
IND vs PAK: 23 साल पहले हुआ था हमला
- अमेरिका दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसिया इतनी सख्त और मुस्तैद हैं कि वहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.
- अमेरिका में आखिरी बार आतंकी हमला 23 साल पहले 11 सितंबर 2001 को हुआ था. इस हमले में सैकड़ों लोग मरे थे.
- इस हमले के बाद अमेरिका ने आतंकवाद के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया और पूरी दुनिया में इसके विरुद्ध कठोर अभियान चलाए. इसका परिणाम है कि आंतकवाद पर लगाम लगा है.
- अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था भी आतंकी घटना के बाद काफी कड़ी कर दी गई थी. पिछले 23 साल में वहां कोई आतंकी घटना नहीं घटी है.
- भारत-पाकिस्तान मैच पर हमले की सूचना अफवाह भी हो सकती है. लेकिन इसके बावजूद अमेरिकी प्रशासन सख्त हो चुका है और मैच को बिना किसी बाधा और रुकावट के संपन्न कराने के लिए कमर कस चुका है.
Tagged:
indian cricket team IND vs PAK Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024