t20 world cup 2024 , Rohit Sharma , Virat Kohli , Rahul Dravid

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ दिया है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका हराकर 17 साल बाद टी20 खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत के बाद सभी खिलाड़ी और फैंस जश्न मना रहे हैं। एक तरफ जहां टीम इंडिया की जीत के बाद लोग जश्न में डूबे हुए हैं।

वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत तीन दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट फैंस को गहरा सदमा भी दे डाला है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने फाइनल मैच के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यानी अब ये दोनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में भारत की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। विराट और रोहित ही नहीं बल्कि एक और खिलाड़ी भी भारत की जर्सी में नजर नहीं आएगा। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन दिग्गज?

T20 World Cup 2024 के बाद रिटायर हुए 3 दिग्गज

  • बता दें कि T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का फाइनल मैच खत्म होने के बाद दिग्गज स्टार खिलाड़ी विराट कोहली मैच प्रेजेंटेशन के लिए आए थे।
  • यहां उन्होंने T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी T20 वर्ल्ड कप और टीम इंडिया के लिए आखिरी T20 मैच है।
  • इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आए और उन्होंने भी कहा कि यह उनके करियर का आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच था।
  • दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने T20 की जिम्मेदारी युवाओं को सौंप दी और आधिकारिक तौर पर इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
  • यानी ये दोनों आखिरी बार भारत के लिए T20 में खेलते नजर आए। विराट और रोहित ही नहीं, बल्कि कोच राहुल द्रविड़ भी आखिरी बार भारतीय जर्सी में नजर आए।

रोहित विराट के साथ द्रविड़ ने भी भारतीय टीम को कहा अलविदा

  • मालूम हो कि T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया है।
  • द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारत को तीन बार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया।
  • उन्होंने भारत के लिए 2024 का टी20 खिताब भी जीता। भारत के खिताब जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों ने द्रविड़ को खास अंदाज में विदाई दी और उन्हें हवा में भी उछाला गया।
  • इसी तरह 2011 का विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली समेत कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठा लिया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

टी20 में आखिरी बार नजर आए ये तीनों दिग्गज

  • नतीजा यह रहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का भारत के लिए टी20 (T20 World Cup 2024) में यह आखिरी मैच था।
  • भारत के ये तीनों दिग्गज इस फॉर्मेट में फिर कभी नजर नहीं आएंगे। ऐसे में तीनों दिग्गजों को टी20 ट्रॉफी जीतकर खास बधाई मिली है।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनने का हकदार, 10 साल से कर रहा है भारत की सेवा