टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया झोंक देगी पूरी ताकत, भारत की इस महान जोड़ी को विदाई देने के लिए करेंगे ये काम

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 , Rohit Sharma, Rahul Dravid

T20 World Cup 2024: अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ी अब से कुछ ही दिनों में वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले हैं. आईसीसी इवेंट 2 जून से शुरू होने जा रहा है. वहीं टीम इंडिया 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है. आईसीसी का यह टूर्नामेंट भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. क्योंकि सबसे पहले ये 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका होगा. दूसरा इस टूर्नामेंट के बाद भारत की एक बेहतरीन जोड़ी टूट जाएगी. इसलिए मेन इन ब्लू के खिलाड़ी इस आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. भारत की वह महान जोड़ी कौन सी है. आइए आपको बताए

ये भारतीय जोड़ी आखिरी बार T20 World Cup 2024 में नजर आएगी

  • मालूम हो कि बीसीसीआई टीम इंडिया के नए कोच की तलाश में है. क्योंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) के बाद खत्म हो जाएगा.
  • आपको बता दें कि राहुल का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ही खत्म हो गया था.
  • लेकिन इसे 6 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. लेकिन बीसीसीआई को दोबारा ऐसा करने के मूड में नहीं हैं.
  • हालांकि, राहुल के पास यह पद दोबारा हासिल करने का मौका है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह कोच के तौर पर काम नहीं करना चाहते हैं.

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल ख़त्म हो रहा

  • राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं.
  • इस वजह से वह दोबारा मुख्य कोच पद पर नहीं बैठना चाहते हैं, इसलिए उनका कार्यकाल मेगा इवेंट के बाद खत्म हो जाएगा.
  • इसका मतलब है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी आखिरी बार टी20 वर्ल्ड में नजर आने वाली है.
  • राहुल और रोहित की जोड़ी तीन आईसीसी इवेंट खेल चुकी है. पहले भारत ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला, फिर इंग्लैंड 2023 डब्ल्यूटीसी और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में खेला. लेकिन भारत कोई टूर्नामेंट नहीं जीत सका.

टीम इंडिया के खिलाड़ी द्रविड़ को ट्रॉफी देंगे

  • राहुल और रोहित की जोड़ी में भारत ने एकमात्र उपलब्धि 2023 एशिया कप जीतकर हासिल की है
  • ऐसे में भारतीय टीम जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतकर राहुल द्रविड़ को बराबरी का मौका देना चाहेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फ्लॉप खिलाड़ी शिवम दुबे हुए बाहर, अब इस खतरनाक ऑलराउंडर की कराई टीम इंडिया में एंट्री

Rahul Dravid Rohit Sharma T20 World Cup 2024