New Update
Rohit Sharma: आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार जीत हासिल कर अभियान की शुरुआत की. मेन इन ब्लू ने 8 विकेट से आयरलैंड को रौंदकर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए हुंकार भरी. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
लेकिन गेंद से चोट लगने की वजह से उन्हें मैच के दौरान ही मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. जिसके बाद ये सवाल उठने लगा कि क्या रोहित पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भाग लेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब हम आपको बताने वाले हैं.
Rohit Sharma के तौर पर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर!
- आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. यहां कि पिच पहले ही दिनों से विवादों में है. बल्लेबाज़ों को यहां पर बैटिंग के दौरान काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.
- इसके अलावा अतिरिक्त उछाल भी पिच पर देखनो को मिल रहा है. रोहित शर्मा भी अतिरिक्त उछाल का शिकार हुए. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित जब अर्धशतक लगाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
- तब इस दौरान गेंद से उन्हें चोट लग गई थी. दर्द से जूझ रहे हिटमैन को ग्राउंड छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.
चोट को लेकर नया अपडेट
- हिटमैन जैसे ही चोटिल होकर पवेलियन लौट रहे थे. तब से ये सवाल होना शुरू हो गया कि क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भाग लेंगे? हम आपको बता दें कि रोहित को हल्की चोट लगी थी.
- इस बात को खुद रोहित ने कंन्फर्म किया और बताया कि मामला ज्यादा सीरियस नहीं है. चोट हल्की लगी थी. रोहित ने मैच में 37 गेंद में 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 52 रनों को अपने नाम किया. इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे थे.
टी-20 के सबसे सफल कप्तान
- इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. लेकिन सबसे खास उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया.
- दरअसल आय़रलैंड मैच के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए टी-20 मैच में 42वीं जीत दर्ज की. इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था. जिन्होंने भारत को 41 टी-20 मैच जीताए थे.
- बहरहाल आयरलैंड को 8 विकेट से शिकस्त देने के बाद मेन इन ब्लू ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से कर चुकी है. फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले का इंतज़ार रहेगा.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी