After IND vs IRE match, Ireland's head coach Heinrich Malan described condition of pitch and field as bad.

IND vs IRE: बुधवार 5 जून को भारत और आयरलैंड ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत की थी. फैंस और खिलाड़ियों द्वारा मैच मैच में चौके और छक्के की बारिश होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड केवल 96 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. हालांकि मैच के बाद आयरिश टीम के हेड कोच हेनरिक मलान ने न्यू यॉर्क की पिच और मैदान पर सवाल खड़ा किया.

IND vs IRE: हेड कोच ने उठाए सवाल

  • भारत और आयरलैंड के बीच हुआ मुकाबला नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैदान कि पिच को लेकर कई सवाल पहले भी किए जा चुके हैं. बहरहाल अब आयरलैंड क्रिकेट टीम के कोच हेनरिक मलान ने हार का पलड़ा पिच पर झाड़ते हुए कहा
  • “साफ तौर पर ये टी20 क्रिकेट के लिए आइडियल कंडीशन नहीं है. जब पहली बार हमारी टीम के खिलाड़ी इस मैदान पर कैच लेने का अभ्यास कर रहे थे. तभी हमें समझ आ गया था कि ये सही कंडिशन नहीं है. लेकिन इसे बहाना नहीं बना सकते हैं, अब जो है उसे स्वीकारना होगा.”

हमने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला- हेनरिक मलान

  • अपनी बात चीत के दौरान हेनरिक मलान (Heinrich Malan)ने हार का एक और कारण बताया. उन्होंने माना कि हमने इस मैदान पर एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला, जो हार की बड़ी वजह बना. मलान ने आगे कहा
  • “भारतीय टीम ने पहले इस पिच पर शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हमने बीच मैच के दौरान कई बार अपना गेम प्लान बदला लेकिन कोई भी नतीजा हाथ नहीं लगा.
  • हमने जितना हो सका उतना होमवर्क करने की कोशिश की,भले ही हम मैदान पर ट्रेनिंग या सतह पर इस मैच से पहले नहीं खेल सके थे. हमने ग्राउंड्समैन से बात की और वार्म-अप गेम में स्कोर बिल्कुल अलग था, जो उस सतह पर खेला गया था.
  • इसलिए, जरूरी नहीं कि यह वैसा ही व्यवहार करे जैसा कि हुआ, लेकिन फिर भी हम इस पर बात करेंगे और आगे के लिए योजना बनाएंगे.”

राहुल द्रविड़ भी अपने खिलाड़ियों को दे चुके हैं हिदायत

  • भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी पिच और मैदान को लेकर अपने खिलाड़ियों को चेता चुके हैं.
  • उन्होंने कहा था कि नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच और मैदान खिलाड़ियों के लिए अनुकूल नहीं है. मैदान पर इंजरी और हैमस्ट्रिंग से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए खिलाड़ियो को अपना ख्याल खुद से रखना होगा.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी