“ऐसा लगा हम...” पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनने के बाद जसप्रीत बुमराह ने ली पड़ोसियों की फिरकी, ऐसे उड़ाया मजाक
Published - 10 Jun 2024, 05:21 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: 9 जून को विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक छोटा टोटल खड़ा किया था. भारत 19 ओवर में ही 119 रनों पर सिमट गया. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस लक्ष्य को आसानी के साथ प्राप्त कर लेगा.
लेकिन जसप्रीत बुमराह के तूफान ने मैच का पासा ही पलट दिया. पाक को मुकाबला गंवाना पड़ा. इस में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखी गई. जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. इस दौरान बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर टिप्पणी की.
Jasprit Bumrah का बड़ा बयान
- पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने मैच के पहलुओं पर बात की और साथ ही बताया कि भारतीय गेंदबाज़ों ने कैसे इस मैच में वापसी की. उन्होंने कहा
- “यह सचमुच अच्छा लगता है. हमें लगा कि हम थोड़ा कमजोर हैं और सूरज निकलने के बाद विकेट थोड़ा बेहतर हो गया. ऐसा लगा जैसे हम भारत में खेल रहे हैं. फैंस के समर्थन से वास्तव में खुश हैं और इससे हमें मैदान पर ऊर्जा मिलती है.
- हम अभी पर ध्यान केंद्रित करते हैं. हमने दो मैच खेले हैं और वास्तव में अच्छा खेला है. आप अपनी प्रक्रियाओं पर कायम रहते हैं और अच्छा खेलने की कोशिश करते हैं.”
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 19 ओवर में 119/10 रन बनाए थे. भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए. उन्होंने 31 गेंद में 42 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 18 गेंद में 20 रन बनाए.
- लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 20 ओवर में 113/7 रन बना सकी. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिज़वान ने बनाए. उन्होंने 44 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.
बुमराह का इस मैच में शानदार प्रदर्शन
- भारतीय टीम के लिए बुमराह मुश्किल परिस्थिति में आग उगलते हैं. ऐसा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में साबित भी किया. उन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 14 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया.
- इस दौरान उन्होंने 3.50 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. बुमराह ने बाबर, रिजवान और इफ्तिखार अहमद का अहम विकेट निकाला था.
ये भी पढ़ें: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत
Tagged:
IND vs PAK team india T20 World Cup 2024 jasprit bumrah