New Update
NZ vs AFG : अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा बड़ा उलटफेर कर दिया है। टूर्नामेंट के 14वें मैच में राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को 84 रन से शर्मनाक हार थमाई। साथ ही अफगान टीम ने इतिहास भी रच दिया। क्योंकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कीवी टीम के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। कीवियो पर पहली जीत में राशिद खान और फजलहक फारूकी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने न्यूजीलैंड को लक्ष्य का बचाव करते हुए मात्र 75 रन पर समेट दिया। ऐसे में आइये आपको मैच का पूरा हाल बताते हैं...
NZ vs AFG: मैच में राशिद खान कि टीम ने 160 रनों का लक्ष्य दिया
- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (NZ vs AFG )मैच में राशिद खान की टीम ने पहले करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा।
- इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की विस्फोटक साझेदारी की।
- मैट हेनरी ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने जादरान को बोल्ड किया। वह तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाने में सफल रहे।
- इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजमतुल्लाह उमरजई को हेनरी ने अपना शिकार बनाया। वह 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
NZ vs AFG: हमानुल्लाह गुरबाज़ ने खेली शानदार पारी
- एक तरफ जहां विकेटों का पतन कीवी गेंदबाज कर रहे थे। उधर ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी की।
- उन्होंने 56 गेंदों पर 80 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 142.85 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए।
- इस मैच में राशिद खान छह रन बनाकर आउट हुए, जबकि बल्लेबाजों का छुटपुट योगदान रहा।
- अगर गेंदबाजी की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (NZ vs AFG) मैच में कीवी टीम की ओर से बोल्ट और हेनरी ने दो-दो विकेट लिए जबकि लॉकी फर्ग्यूसन को एक विकेट मिला।
75 रन पर अफगानिस्तान के सामने बिखर गई न्यूजीलैंड की टीम
- अफगानिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड शुरुआत से मैच में नहीं बना पाई।
- फिन एलन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
- अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी के सामने न्यूजीलैंड (NZ vs AFG) के बल्लेबाज बेबस नजर आए और खुलकर हिट नहीं कर सके।
- न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। मैट हेनरी ने 12 रन बनाए।
- डैरिल मिशेल पांच, केन विलियमसन नौ, मार्क चैपमैन चार, माइकल ब्रेसवेल शून्य, ग्लेन फिलिप्स 18, मिशेल सेंटनर चार, मैट हेनरी 12, लॉकी फर्ग्यूसन दो रन बनाए।
बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए
- वहीं, ट्रेंट बोल्ट तीन रन बनाकर नाबाद रहे। यानि अफगानिस्तान के सामने न्यूजीलैंड (NZ vs AFG) के 8 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए।
- नतीजन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर आउट हो गई.
- न्यूजीलैंड यह मैच 84 रनों से हार गया, जो टी20 विश्व कप में उसकी सबसे बड़ी हार थी।
- अगर गेंदबाजी कि बात करें तो इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। फजलहक फारूकी और राशिद खान ने चार-चार और मोहम्मद नबी ने दो विकेट लिए।
- इस जीत के साथ ही राशिद खान की टीम के सुपर -8 में पहुचने के चांस अधिक बढ़ गए हैं। उनके अगले दो मैच पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज है।
- अगर वह दोनों में से एक भी मैच जीतने में सफल हो जाते हैं, तो उनके 6 पॉइंट हो जाएंगे और वह आसानी से सुपर-8 में पहुंच जाएंगे।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल का जिगरी करेगा रोहित-विराट के सपने को चकना चूर, ट्रॉफी की मंजिल नजर आ रही है दूर