AFG vs PNG: SRH गेंदबाज के आगे पापुआ टीम ने टेके घुटने, 95 रन पर हुई ढेर, अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
afghanistan won by 7 wickets against papua new guinea in AFG vs PNG match t20 World cup 2024 AFG vs PNG

AFG vs PNG : 13 जून को विश्व कप 2024 में ग्रुप C में अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी (AFG vs PNG )के बीच मुकाबला खेला गया. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करते हुए सुपर 8 में अपनी जगह सुनिश्चित की और साथ ही वेस्टइंडीज़ के पछाड़ते हुए टेबल टॉप किया.

मैच में पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ों ने पहले निराश किया. बाद में गेंदबाज़ भी खासा प्रभावित नहीं कर सके. जबकि अफगानी टीम ने SRH के गेंदबाज के बलबूते इस मैच को 29 गेंद शेष रहते ही अपनी झोली में डाल लिया. मैच काफी रोमांचक था आईए डालते हैं रिपोर्ट पर एक नज़र.....

AFG vs PNG: पापुआ न्यू गिनी की खराब बल्लेबाज़ी

  • विश्व कप में पहली बार हिस्सा ले रही पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेब़ाज़ी करते हुए 19.5 ओवर में 95/10 रन बनाए थे. टीम की ओर से कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने बड़ी पारी नहीं खेली.
  • सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे टोनी उरा ने 18 गेंद में 11 रन बनाए, जबकि उनका साथ देने उतरे कप्तान असद वाला ने भी 2 गेंद में 3 रन बनाए.
  • इसके बाद पापुआ के दो बल्लेबाज़ खाता नहीं खोल सके. लेगा सियाका ने और सेसे बाऊ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज़ किप्लिन डोरिगा ने बनाए. उन्होंने 32 गेंद में 27 रनों की पारी खेली.

AFG vs PNG: अफगानिस्तान ने आसानी से किया लक्ष्य का पीछा

  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम ज़ादरान ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई. गुरबाज़ ने 7 गेंद में 11 रन बनाए, जबकि ज़ारदान 7 गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
  • नंबर 3 पर गुलबदिन नायब ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 36 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेली.
  • इसके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 18 गेंद में 13 रनों की पारी खेली थी. वहीं आखिर में मोहम्मद नबी ने 23 गेंद में 16 रन बनाकर अफगान को 15.1 ओवर में 101/ 3 लक्ष्य हासिल कर लिया.

फज़लहक फारुकी गेंदबाज़ी में चमके

  • अफगानिस्तान की ओर से तेज़ गेंदबाज़ फज़लहक फारुकी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने 4 ओवर में 16 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल कर लिया.
  • वर्ल्ड कप 2024 से पहले वो भारत में खेले गए आईपीएल 2024 में SRH टीम का हिस्सा थे.
  • इसके बाद नवीन उल हक ने भी किफायती गेंदबाज़ी की और 2.5 ओवर में 4 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल कर लिया. वहीं पापुआ न्यू गिनी की ओर से एली नाओ ने 1 विकेट झटके, जबकि सेमो कामिया और नॉर्मन वानुआ ने 1 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी

T20 World Cup 2024 AFG vs PNG PNG vs AFG