7 teams qualified for Super-8 of T20 World Cup 2024 competition continues between Netherlands and Bangladesh for the last place

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का घमासान जारी है. कुल 20 टीमों ने मेगा इवेंट में हिस्सा लिया. हालांकि अब तक खेले गए मुकाबले से लगभग 11 टीमों का सफर खत्म हो गया है. सुपर 8 में पहुंचने के लिए कुल 20 टीमों ने अलग-अलग ग्रुप में बंटकर एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई की थी. हालांकि अब सुपर 8 में कुल 7 टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन दो टीमों के बीच अभी भी सुपर 8 में पहुंचने के लिए जंग जारी है. दोनों टीमें आखिरी क्षण तक अपनी उम्मीदें कामय रखेंगी.

सुपर 8 में पहुंचने के लिए इन दो टीमों के बीच जंग

  • अब तक खेले गए मुकाबले से कुल 7 टीमों ने सुपर 8 के लिए अपनी जगह को सुनिश्चित कर चुकी है. ग्रुप D से साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह बना ली है, जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच पेच फंसा हुआ है.
  • दोनों ही टीमों के सुपर 8 में पहुंचने की संभावना है. दरअसल बांग्लादेश ने अब तक खेले गए 3 मुकाबले में 2 जीत हासिल की है. वहीं नीदरलैंड ने भी 3 मैच में 1 जीत हासिल की है.
  • अगर बांग्लादेश अपना आगामी मैच हार जाती है और नीदरलैंड अपना आखिरी मुकाबला अच्छे रन रेट के साथ जीत जाती है तो वो सुपर 8 के लिए अपनी दावेदारी ठोक लेगी.
  • नीदरलैंड अपना आगामी मैच 17 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, जबकि बांग्लादेश को भी 17 जून को नेपाल के खिलाफ भिड़ना है.

इन 7 टीमों ने बनाई जगह

  • कुल 20 टीमों को लीग चरण के लिए 4 भागों में बांटा गया था. ग्रुप A से भारत और यूएसए ने सुपर 8 के लिए अपनी जगह को पक्का किया, जबकि ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अपनी जगह पक्की की.
  • वहीं ग्रुप C से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ ने सुपर 8 का सफर तय किया, तो ग्रप D से साउथ अफ्रीका ने बाज़ी मारी, जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच घमासान जारी है.

भारतीय टीम का शेड्यूल

  • सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. जिसमें भारतीय टीम समेत ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश/ नीदरलैंड को ग्रुप A में रखा गया है.
  • सुपर 8 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगी. जबकि बांग्लादेश/नीदरलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला 22 जून को खेला जाना है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और भारत 24 जून को आमने सामने होंगे.

ये भी पढ़ें: “हम कोई गली के…”, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए शाहीन अफरीदी, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब