World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुनी टीम इंडिया, भारत की सबसे बड़ी ताकत को ही कर दिया बाहर
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुनी टीम इंडिया, भारत की सबसे बड़ी ताकत को ही कर दिया बाहर

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में एक महीने का ही समय बचा है। 5 अक्टूबर से भारत में इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया ने विश्वकप 2023 के लिए कमर कस ली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अब तक इसके (World Cup 2023) लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। इसलिए क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी का नाम भी जुड़ गया है। इस दिग्गज ने टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी को अपनी खास टीम में नहीं चुना है।

World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुनी भारतीय टीम

World Cup 2023: Team India

पूर्व घातक ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया। उन्होंने इस खास में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल का चयन किया है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उन्होंने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को चुना है। केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन मैथ्यू हेडन की टीम के विकेटकीपर भी हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

धाकड़ खिलाड़ियों को किया बाहर

Jasprit Bumrah

मैथ्यू हेडन द्वारा चुनी गई टीम इंडिया में हैरान कर देने वाली बात ये है कि उन्होंने टीम में एक भी स्पिनर गेंदबाज का चयन नहीं किया है। हालांकि, स्पिन गेंदबाजी के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का विकल्प उपलब्ध है। युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव को उन्होंने अपनी टीम से बाहर रखा है।

तेज गेंदबाजी विभाग में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को नियुक्त किया है। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या भी उनके टीम के पेसर हैं। इसी के साथ बता दें कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान करने के लिए 5 सितंबर की डेडलाइन रखी है.

ओपनर: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन

ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा