WI-W vs NZ-W 2nd Semi-Final प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team

WI-W और NZ-W के बीच आज ICC महिला विश्व कप T20 का दूसरा सेमीफाइनल मैच शारजाह मैदान पर खेला जाएगा। SA-W पहला सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है।

author-image
Ashish Khudania
New Update
WI-W vs NZ-W Women's T20 World Cup, 2024

WI-W vs NZ-W Dream11 Prediction in Hindi, 2nd Semi-Final प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – ICC Women's T20 World Cup, 2024 

WI-W vs NZ-W Women's T20 World Cup, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच 

WI-W vs NZ-W

दिनांक 

18 अक्टूबर 2024

समय 

07:30 PM IST

मैदान 

Sharjah Cricket Stadium, Sharjah

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

Fancode app

 

WI-W vs NZ-W Women's T20 World Cup, 2024 मैच प्रीव्यू:

WI-W और NZ-W टीम के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। WI-W टीम ने पिछले मैच में हेले मैथ्यूज,कियाना जोसेफ की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से मात दी है और इस सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।

दूसरी तरफ NZ-W टीम ने PK-W के खिलाफ अमेलिया केर, ईडन कार्सन के बेहतरीन बोलिंग स्पेल की मदद से 54 रन से जीत दर्ज की है। इस मैच में सुजी बेट्स ने भी 28 रन बनाए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों में NZ-W टीम ने 8 मैच जीते हैं। जो टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है वह साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल में खेलेगी। 

WI-W vs NZ-W Women's T20 World Cup, 2024 पिच रिपोर्ट:

तापमान 

32.03°

औसत स्कोर 

125

कुल विकेट 

53

पेसर्स ने 

21

स्पिनर्स ने 

32

 

संभावित एकादश WI-W: 

हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, स्टेफनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक

संभावित एकादश NZ-W:

सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास

WI-W vs NZ-W Women's T20 World Cup, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

हेले मैथ्यूज: EN-W टीम के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं और 50 रन बनाए हैं इस मैच में भी है कप्तान के तौर पर सबकी पहली पसंद रहेगी। 

कियाना जोसेफ: WI-W टीम की सलामी बल्लेबाज है इन्होंने भी पिछले मैच में 136 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। 

अफी फ्लेचर: EN-W टीम के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में इन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट लिए हैं यह इस मैच में भी विकेट निकाल सकती हैं। 

अमेलिया केर; NZ-W टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी है इन्होंने पिछले मैच में अपनी टीम के लिए 3 विकेट लिए हैं यह बल्ले से भी अच्छा योगदान कर सकती हैं।

ईडन कार्सन: NZ-W टीम के तरफ से इन्होंने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है इन्होंने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। 

Players

Avg Fantasy Points.

अमेलिया केर

111.25

हेले मैथ्यूज

68.75

डींड्रा डोटिन

52.00

अफी फ्लेचर

64.50

रोज़मेरी मैयर

58.75

ईडन कार्सन

48.50

करिश्मा रामहरैक

49.75

सोफी डिवाइन

42.75

कियाना जोसेफ

35.25

 

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान 

हेले मैथ्यूज,अमेलिया केर

उपकप्तान 

डींड्रा डोटिन,सोफी डिवाइन

ड्रीम 11 टीम 1:

WI-W vs NZ-W Women's T20 World Cup, 2024

विकेटकीपर: शेमाइन कैंपबेल

बल्लेबाज:सुजी बेट्स

आल राउंडर: हेले मैथ्यूज,डींड्रा डोटिन,अमेलिया केर, सोफी डिवाइन

गेंदबाज:अफी फ्लेचर, ईडन कार्सन,करिश्मा रामहरैक, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू

ड्रीम 11 टीम 2:

WI-W vs NZ-W Women's T20 World Cup, 2024

विकेटकीपर: शेमाइन कैंपबेल

बल्लेबाज:कियाना जोसेफ,जॉर्जिया प्लिमर

आल राउंडर: हेले मैथ्यूज,डींड्रा डोटिन,अमेलिया केर, सोफी डिवाइन

गेंदबाज:अफी फ्लेचर, ईडन कार्सन,करिश्मा रामहरैक, रोज़मेरी मैयर

WI-W vs NZ-W Women's T20 World Cup, 2024 संभावित विजेता:

NZ-W टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

ICC Women's T20 World Cup ICC Women’s T20 World Cup 2024