टीम इंडिया (Team India) बदलाव के दौर से गुजर रही है. खासकर टी प्रारूप में, क्योंकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके बाद नए खिलाड़ियों के टीम में अवसर बने हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों को टी20 सीरीज खेली गई गई थी. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला था.
वहीं अब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसमें मंयक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है. वहीं एक खिलाड़ी ऐसा था जिसे टीम इंडिया (Team India) का भविष्य माना जाता था. लेकिन, उस खिलाड़ी ने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार ली. अब वो खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरें खा रहा है.
Team India के इस प्लेयर्स ने अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) मैदान से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पिछले साले नवंबर में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला था. तब से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया था.
लेकिन, उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर अपना वापस ले लिया था और हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करते हुए नजर आए थे. बीसीसीआई को उनकी यह बात पसंद नहीं आई टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
घरेलू क्रिकेट में शतक ठोकने के बाद भी नहीं मिली एंट्री
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर है. हाल ही मे खेली गई दलीप ट्रॉफी में किसन इंडिया सी का हिस्सा थे. उन्होंने इंडिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी के खिलाफ नाबाद 111 रनों पारी खेली थी. इसके अलावा बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने बिहार की ओर से शतक जमाया था. उसके बावजूद भी ईशान किशन को टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है.
BCCI सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर है ईशान किशन
ईशान किशन (Ishan Kishan) को अपनी मनमानी करना भारी पड़ गया है. जिसका खामियाजा उन्हें बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के रूप में भुगतना पड़ा. ईशान खराफ फॉर्म में जूझ रहे थे, जिसके बाद पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी थी.
मगर, उन्होंने कोच और बार्ड की बातें की बातों को अनसुना कर दिया. जिसकी वजह से बोर्ड ने उन्हें अपने अनुबंध से बाहर कर दिया. अब किशन घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) में वापसी का सपना देख रहे हैं.