STA vs THU Dream11 Prediction: Big Bash League की सुपरहिट टीम, करोड़पति बनने का सुनहरा मौका
STA टीम टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच हार चुकी है और अंतिम स्थान पर है वही THU टीम ने एक मैच जीता है और छठे स्थान पर है STA टीम का रिकॉर्ड THU टीम के खिलाफ अच्छा रहा है।
STA टीम का टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। SIX टीम के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 194 रन का बड़ा टोटल खड़ा करने के बावजूद भी STA टीम 8 विकेट से हार गई। बेन डकेट ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया है। STA टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। THU टीम भी SIX टीम के खिलाफ अपना पिछला मैच 5 विकेट से हारी है।
ओलिवर डेविस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने THU के तरफ से अच्छी बल्लेबाजी की है। THU टीम ने अभी तक एक मैच जीता है और वह छठे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 11 मैचों में STA टीम ने 7 मैच जीते हैं और THU टीम ने 4 मैच जीते हैं।
Dream11 में इन प्लेयर्स पर लगाएं दांव और जीतें बड़ा