SIX vs THU Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों की मदद से Dream11 टीम को बनाए सबसे अलग और बेहतर
दोनों टीम टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। SIX टीम 6 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है वही THU टीम ने 5 मैच जीते हैं और वह तीसरे स्थान पर है।
SIX टीम ने पिछले मैचमें STR टीम के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की है। SIX टीम की यह छठी जीत है वह 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। स्टीव स्मिथ,जैक एडवर्ड्स ने पिछले मैच में SIX टीम के तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। THU टीम ने भी अपने पिछले मैच में SCO टीम को 61 रन से हराया है।
THU टीम टूर्नामेंट में 5 मैच जीत चुकी है और 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। सैम कॉन्स्टस पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा है और क्रिस ग्रीन ने 3 विकेट लिए हैं। दोनों टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मैच खेले गए हैं जिसमें SIX टीम ने 7 मैच जीते हैं और THU टीम ने 2 मैच जीते हैं।
Dream11 में इन इन खिलाड़ियों को चुनें और जीतें बड़ा