SCO vs STR Dream11 Prediction: Dream Guru से जानें कौन है आज के मैच में हाई-इम्पैक्ट प्लेयर्स
दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में एक समान प्रदर्शन किया है। SCO टीम 3 मैच जीतकर सातवें स्थान पर है। STR टीम 3 मैच जीतकर अच्छी रन रेट की वजह से छठे स्थान पर है।
SCO टीम ने अपना पिछला मैच THU टीम के खिलाफ खेला जिसमें वह 61 रन से हार गई। SCO टीम की यह लगातार चौथी हार है। जिसके चलते वह सातवें स्थान पर पहुंच गई है। लांस मॉरिस ने SCO टीम के तरफ से पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की है। दूसरी तरफ STR टीम भी SIX टीम के खिलाफ अपना पिछला मैच 3 विकेट से हारी है।
STR टीम ने भी अभी तक 3 ही मैच जीते हैं लेकिन वह अच्छी रन रेट की वजह से छठे स्थान पर है। ओली पोप ने STR के तरफ से अच्छी बल्लेबाजी की है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 11 मैचों में SCO टीम ने 6 मैच जीते हैं और STR टीम ने 5 मैच जीते हैं।