SA vs NZ Dream11 Prediction: आज दूसरे सेमीफाइनल में सही कप्तान-उपकप्तान चुनें और जीतें बड़ा

Published - 05 Mar 2025, 04:53 AM | Updated - 05 Mar 2025, 05:44 AM

SA vs NZ ICC Champions Trophy

SA vs NZ Dream11 Prediction: कप्तान और उपकप्तान के लिए शीर्ष-3 विकल्प

SA vs NZ 2nd Semi-Final मैच डिटेल्स:

मैच

SA vs NZ

दिनांक

5 मार्च 2025

समय

02:30 PM IST

मैदान

Gaddafi Stadium, Lahore

लाइव स्कोर

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण

Jio HotStar App

SA vs NZ 2nd Semi-Final कप्तान और उपकप्तान के लिए शीर्ष-3 विकल्प

  • रयान रिकेल्टन: यह साउथ अफ्रीका टीम के इन्फॉर्म सलामी बल्लेबाज है। इन्होंने दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है अभी तक यह 130 रन बना चुके हैं। लाहौर की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है जिसको देखते हुए यह कप्तान के अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
  • मार्को जानसन: यह साउथ अफ्रीका टीम के युवा ऑलराउंडर है। इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने 3 विकेट लिए हैं। तेज पिच पर यह काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और बल्ले से भी अच्छा योगदान करने में सक्षम है। इस मैच में यह भी ग्रैंड लीग में कप्तान के तौर पर एक डिफरेंशियल पिक हो सकते हैं।
  • मैट हेनरी: मैट हेनरी न्यूजीलैंड टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। भारत के खिलाफ इन्होंने काफी अच्छे गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे। अभी तक टूर्नामेंट में 8 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी ये 2 से 3 विकेट ले सकते हैं। यह पावर प्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी 2-3 ओवर गेंदबाजी करेंगे।

SA vs NZ 2nd Semi-Final पिच रिपोर्ट:

SA vs NZ ICC Champions Trophy

यह मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक टूर्नामेंट में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर भी 291 रन है।

दोनों टीमों की बल्लेबाजी यूनिट को देखते हुए आज भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 58% मुकाबले जीते हैं तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर ज्यादा विकेट निकाले हैं।

SA vs NZ 2nd Semi-Final संभावित एकादस:

SA: 1.रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), 2. टेम्बा बावुमा (कप्तान), 3. रासी वान डेर-डुसेन, 4. एडेन मार्कराम, 5. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 6. डेविड मिलर, 7. वियान मुल्डर, 8. मार्को जानसन, 9. केशव महाराज, 10. कागिसो रबाडा, 11. लुंगी एनगिडी

NZ: 1. विल यंग, ​​2. रचिन रविन्द्र, 3. केन विलियमसन, 4. डेरिल मिशेल, 5. टॉम लेथम (विकेट कीपर), 6. ग्लेन फिलिप्स, 7. माइकल ब्रेसवेल, 8. मिशेल सैंटनर (कप्तान), 9. काइल जैमीसन, 10. मैट हेनरी, 11. विलियम ओ राउर्क

SA vs NZ 2nd Semi-Final संभावित विजेता:

साउथ अफ्रीका टीम काफी संतुलित नजर आ रही है इस मैच में वह जीत दर्ज कर सकती है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

Tagged:

SA vs NZ champion trophy 2025 2nd Semi-Final
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.