केएल राहुल की इस समझदारी से अपने ही घर में औंधे मुंह गिरी RCB, लखनऊ ने 28 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs LSG: केएल राहुल की इस समझदारी से अपने ही घर में औंधे मुंह गिरी RCB, लखनऊ ने 28 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs LSG) ने आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल एंड कंपनी ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में मेजबान टीम 153 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसको 28 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मुकाबले (RCB vs LSG) में एक बार फिर मयंक यादव आग उगलती हुई गेंदबाजी से चमके जिस पर केएल राहुल की समझदारी ने जीत का तड़का लगाया।

RCB vs LSG: क्विंटन डी कॉक ने खेली धुआंधार पारी

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल का विकेट खो दिया। हालांकि, उनकी पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक के साथ 53 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
  • इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने केएल राहुल को 20 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस भेजा। देवदत्त पाडिक्कल भी कुछ खास नहीं कर सके और सिराज की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अनुज रावत के हाथों कैच आउट हो गए।
  • फिर मार्कस स्टोइनिस (24) ने क्विंटन डी कॉक (81) के साथ मिलकर पारी को संभाला और 56 रनों की साझेदारी की। ऐसे में गेंद फ़ाफ डु प्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल को गेंद दी और उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (24) का विकेट निकाला।

यश दयाल का निकोलस पूरन का कैच छोड़ना पड़ा भारी

  • 16.4 ओवर में क्विंटन डी कॉक रीस टॉपले की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, उनका विकेट गिर जाने के बाद निकोलस पूरन ने बैंगलोर के गेंदबाजों की कुटाई करना शुरू किया और अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी।
  • छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसकी मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन का टारगेट सेट कर सकी। 16.3 ओवर में यश दयाल को निकोलस पूरन का कैच छोड़ना बड़ा महंगा पड़ा।
  • इसके बाद 19वें और 20वें ओवर में निकोलस पूरन ने रीस टॉप्ली और मोहम्मद सिराज की जमकर कुटाई की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट झटकी, जबकि रीस टॉप्ली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट ली। 

RCB vs LSG: 28 रनों से जीता लखनऊ

  • दूसरी पारी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs LSG) के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए।
  • कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस सिंगल बटोरने के चक्कर में रन आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल खाता खोलने में ही नाकाम रहें। जबकि कैमरून ग्रीन के बल्ले से 9 रन निकलें। अनुज रावत भी 11 रन ही बना सके।
  • अंत में महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों पर 33 रनों की जुझारू पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और टीम 28 रन मैच हार गई।
  • इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से रोमांच दुगना कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटकी।

केएल राहुल की ये समझदारी आ गई काम

  • केएल राहुल ने पहले ओवर से ही आरसीबी पर शिकंजा कसा, उन्होंने पहले 3 ओवर स्पिनर से करवाएं। क्योंकि फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली तेज गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरुआत करते हैं।
  • पहले 2 ओवर में सिर्फ 12 रन आए, वहीं फिर एम सिद्धार्थ ने विराट को चलता कर आरसीबी को पहला घाव दिया। जिससे मेजबान टीम उबर ही नहीं पाई और सीजन की अपनी तीसरी हार झेली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli kl rahul RCB vs LSG IPL 2024