RCB vs DC Dream11 Prediction in Hindi, Match 62, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024
RCB vs DC IPL, 2024 मैच डिटेल्स:
मैच | RCB vs DC |
दिनांक | 12 मई 2024 |
समय | 07:30 PM IST |
मैदान | M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru |
लाइव स्कोर | cricketaddictor.com |
सीधा प्रसारण | Fan Code, Jio Cinema, Star Sports |
RCB vs DC IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:
DC टीम ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल जैसी मजबूत टीम को 20 रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीद को कायम रखा है। वह इस समय 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी की है। दूसरी तरफ बेंगलुरु टीम में टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए पिछले लगातार 4 मैच जीते हैं।
पिछले मैच में विराट कोहली के 91 रन और मोहम्मद सिराज के 3 विकेट की मदद से पंजाब टीम को 60 रन से हराया है। RCB इस समय 10 अंकों के साथ 7वे स्थान पर है। शीर्ष-4 मे अपनी जगह बनाने के लिए RCB टीम को अपने बाकी बचे सभी मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे। RCB vs DC टीम के बीच टूर्नामेंट का यह पहला मैच है। इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
RCB vs DC IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
- कूल खेले गए मैच: 9
- RCB टीम ने जीते: 3
- DC टीम ने जीते: 6
- टाई/ड्रॉ: 0
मौसम और पिच रिपोर्ट:
- आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है। इस मैच में तापमान भी सामान्य रहने की उम्मीद है।
- M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है। इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए भी मदद देखने को मिली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां पर 60% मुकाबले जीते गए हैं।
- पिछले 5 मैचों के आंकड़े:
औसत स्कोर | 185 |
कुल विकेट | 10 |
पेसर्स ने | 8 |
स्पिनर्स ने | 2 |
संभावित एकादश RCB:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल
संभावित एकादश DC:
अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार
RCB vs DC IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:
RCB (IPL 2024 टूर्नामेंट के आंकड़े)
- विराट कोहली (12 मैच 634 रन)
- रजत पाटीदार (12 मैच 268 रन)
- विल जैक्स (7 मैच 189 रन 2 विकेट)
- कैमरून ग्रीन (10 मैच 158 रन 7 विकेट)
- मोहम्मद सिराज (11 मैच 11 विकेट)
DC (IPL 2024 टूर्नामेंट के आंकड़े)
- ऋषभ पंत (12 मैच 413 रन)
- ट्रिस्टन स्टब्स (12 मैच 318 रन)
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क (7 मैच 309 रन)
- मुकेश कुमार (8 मैच 15 विकेट)
- कुलदीप यादव (9 मैच 14 विकेट)
RCB vs DC IPL, 2024 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान | जेक फ्रेजर-मैकगर्क,विराट कोहली |
उपकप्तान | अक्षर पटेल,कैमरून ग्रीन |
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर;अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज:रजत पाटीदार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क,विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस,ट्रिस्टन स्टब्स
आल राउंडर:अक्षर पटेल,कैमरून ग्रीन
गेंदबाज: कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,खलील अहमद
ड्रीम 11 टीम 2:
विकेटकीपर;अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज:रजत पाटीदार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क,विराट कोहली,ट्रिस्टन स्टब्स
आल राउंडर:अक्षर पटेल,कैमरून ग्रीन,विल जैक्स
गेंदबाज: मुकेश कुमार,मोहम्मद सिराज,लॉकी फर्ग्यूसन
महत्वपूर्ण बिंदु और विशेषज्ञ सलाह:
- अक्षर पटेल इस मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं। बेंगलुरु के खिलाफ इन्होंने 21 विकेट लिए हैं और 192 रन बनाए हैं।
RCB vs DC IPL, 2024 संभावित विजेता:
RCB टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi