PBKS vs RR Dream11 Prediction Match 18, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

PBKS vs RR टीम के बीच टूर्नामेंट का 18वां मैच खेला जाएगा इस आर्टिकल में PBKS vs RR प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team और फेंटेसी टिप्स बताए गए हैं।

author-image
Ashish Khudania
New Update
PBKS vs RR

PBKS vs RR Dream11 Prediction in Hindi, Match 18, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

PBKS vs RR Match 18 TATA IPL, 2025 मैच डिटेल्स:

मैच 

PBKS vs RR

दिनांक 

5 अप्रैल 2025

समय 

07:30 PM IST

मैदान 

Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, India

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

Jio HotStar App

PBKS vs RR Match 18 TATA IPL, 2025 मैच प्रीव्यू:

पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आज 18वां मैच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए अपने दोनों मैच जीते हैं और वह पहले स्थान पर है। कप्तान श्रेयस अय्यर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरी तरफ लगातार दो मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में चेन्नई(CSK) के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की है। इस मैच में नितीश राणा ने 81 रन बनाए हैं और स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट लिए हैं। RR अभी अंकतालिका में 9वे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 सालों में 9 मैच खेले गए हैं जिसमें राजस्थान ने 6 मैच जीते हैं वहीं पंजाब ने 3 मैच जीते हैं। 

PBKS vs RR Match 18 TATA IPL, 2025 ड्रीम11 टॉप पिक्स: 

Players

Tournament Stats.

Avg. Pts.

संजू सैमसन

99 Runs

65

ध्रुव जुरेल

106 Runs

73

प्रभसिमरन सिंह

74 Runs

81

श्रेयस अय्यर

149 Runs

149

रियान पराग

66 Runs

58

वानिंदु हसरंगा

5 Wickets

83

अर्शदीप सिंह

5 Wickets

87

ग्लेन मैक्सवेल

2 Wickets 

38

नितीश राणा

100 Runs

69

मार्को जानसन

2 Wickets

44

शिम्रोन हेटमायर

68 Runs

52

 

PBKS vs RR Match 18 TATA IPL, 2025 फेंटेसी गुरु टिप्स: 

  • अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए हैं। राजस्थान के खिलाफ यह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यह 9 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं। इस मैदान पर भी यह 5 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। 
  • शिम्रोन हेटमायर का रिकॉर्ड पंजाब के खिलाफ अच्छा रहा है। इन्होंने 43 के औसत से 7 मैच में 173 रन बनाए है। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकते हैं।  
  • युजवेंद्र चहल एक मैच विनर गेंदबाज है काफी कम लोग इन्हें टीम में जगह दे रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इन्होंने 17 विकेट लिए हैं। 
  • संजू सैमसन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने 23 मैच में 37 के औसत से 738 रन बनाए हैं। 
  • यशस्वी जयसवाल जो अभी तक बेरंग नजर आए हैं। पंजाब के खिलाफ 6 मैच में 221 रन बना चुके हैं यह भी एक डिफरेंशियल पिक हो सकते हैं। 

Captain और Vice-Captain: आज के मैच के बेस्ट चॉइस

कॉन्टेस्ट

कप्तान

उपकप्तान

ग्रैंड लीग

प्रभसिमरन सिंह

यशस्वी जयसवाल

स्मॉल लीग

श्रेयस अय्यर

संजू सैमसन

PBKS vs RR Match 18 TATA IPL, 2025 संभावित एकादस: 

PBKS: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

RR: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

पिच रिपोर्ट: 

इस मैदान पर 57% मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। 

तापमान 

24.06°C 

पहली पारी का औसत स्कोर 

167

दूसरी पारी का औसत स्कोर 

151

कुल विकेट 

349(28M)

पेसर्स ने लिए 

197

स्पिनर्स ने लिए 

152

ड्रीम 11 टीम 1:

PBKS vs RR

विकेटकीपर:ध्रुव जुरेल,प्रभसिमरन सिंह

बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल,शिम्रोन हेटमायर

आलराउंडर:ग्लेन मैक्सवेल,रियान पराग,वानिंदु हसरंगा

गेंदबाज:अर्शदीप सिंह,युजवेंद्र चहल,लॉकी फर्ग्यूसन

ड्रीम 11 टीम 2:

PBKS vs RR

विकेटकीपर:संजू सैमसन,प्रभसिमरन सिंह

बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य

आलराउंडर:ग्लेन मैक्सवेल,रियान पराग,वानिंदु हसरंगा,नितीश राणा

गेंदबाज:अर्शदीप सिंह,लॉकी फर्ग्यूसन,जोफ्रा आर्चर

PBKS vs RR Match 18 TATA IPL, 2025 संभावित विजेता:

PBKS टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

PBKS vs RR PBKS vs RR Dream11 Prediction in Hindi PBKS vs RR Dream11 Prediction