PBKS vs RR Dream11 Prediction in Hindi, 27th Match, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

author-image
Ashish Khudania
New Update
PBKS vs RR

PBKS vs RR Dream11 Prediction in Hindi, 27th Match, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024  

PBKS vs RR IPL, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच  PBKS vs RR
दिनांक  13 अप्रैल 2024
समय  07:30 PM IST
मैदान  Maharaja Yadavindra Singh International Cricket St.
लाइव स्कोर  cricketaddictor.com
सीधा प्रसारण  Fan Code, Jio Cinema, Star Sports

PBKS vs RR IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:

PBKS टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 2 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है। सैम कुरेन,अर्शदीप सिंह तथा शशांक सिंह ने पंजाब के लिए पिछले मैच में अच्छा योगदान किया है। पंजाब के लिए सबसे बड़ी सिर दर्द जॉनी बेयरस्टो की खराब फार्म रही है। इस मैच में टीम उनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन को खिला सकती है।

दूसरी तरफ लगातार चार मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स ने भी पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का मजा चखा है, हालांकि वह अभी भी प्रथम स्थान पर कायम है। संजू सैमसन,रियान पराग और युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ-साथ कुलदीप सेन ने भी पिछले मुकाबले में 3 विकेट लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स काफी संतुलित टीम है वह इस मैच में अपनी पांचवीं जीत के इरादे से उतरेगी। 

PBKS vs RR IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • कूल खेले गए मैच: 9
  • PBKS टीम ने जीते: 4
  • RR टीम ने जीते: 5
  • टाई/ड्रॉ: 0

मौसम और पिच रिपोर्ट:

  • आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 
  • Maharaja Yadavindra Singh International Cricket St. मैदान पर खेले गए पिछले मैच में तेज गेंदबाजों को पारी की शुरुआत में स्विंग देखने को मिली है लेकिन बाद में बल्लेबाजी आसान नजर आई है। इस मैदान पर औसत स्कोर 172 रन है। । 

संभावित एकादश PBKS:

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह

संभावित एकादश RR:

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज

PBKS vs RR IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

PBKS

  • शिखर धवन (5 मैच 152 रन)
  • शशांक सिंह (5 मैच 137 रन)
  • सैम कुरेन (5 मैच 120 रन 6 विकेट)
  • अर्शदीप सिंह (5 मैच 8 विकेट)
  • कागिसो रबाडा (5 मैच 7 विकेट) 

RR

  • रियान पराग (5 मैच 261 रन)
  • संजू सैमसन (5 मैच 246 रन)
  • जोस बटलर (5 मैच 143 रन)
  • युजवेंद्र चहल (5 मैच 10 विकेट)
  • कुलदीप सेन (1 मैच 3 विकेट) 

PBKS vs RR IPL, 2024 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:रियान पराग,सैम कुरेन

उपकप्तान:संजू सैमसन,जोस बटलर

ड्रीम 11 टीम 1:

PBKS vs RR

विकेटकीपर; संजू सैमसन,जितेश शर्मा

बल्लेबाज:यशस्वी जायसवाल,शशांक सिंह

आल राउंडर:रियान पराग,सैम कुरेन, सिकंदर रजा

गेंदबाज:युजवेंद्र चहल,अर्शदीप सिंह,कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट

ड्रीम 11 टीम 2:

PBKS vs RR

विकेटकीपर; संजू सैमसन,जोस बटलर

बल्लेबाज:शिखर धवन,शशांक सिंह

आल राउंडर:रियान पराग,सैम कुरेन

गेंदबाज:युजवेंद्र चहल,अर्शदीप सिंह,कागिसो रबाडा,कुलदीप सेन,हर्षल पटेल

PBKS vs RR IPL, 2024 Toss Update & Final Team

Awaiting...

PBKS vs RR IPL, 2024 महत्वपूर्ण बिंदु और विशेषज्ञ सलाह:

  • यशस्वी जायसवाल पंजाब के खिलाफ अभी तक 4 मैच में 178 रन बना चुके हैं। यह काफी बेहतरीन बल्लेबाज है। ये अभी तक टूर्नामेंट में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं इस मैच में कर सकते हैं। 
  • अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह 7 मैच में 15 विकेट भी ले चुके हैं। 

PBKS vs RR IPL, 2024 संभावित विजेता:

RR टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। RR टीम की बल्लेबाजी यूनिट PBKS की तुलना में काफी मजबूत है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्तकरें – Dream11 Prediction in Hindi

PBKS vs RR PBKS vs RR Dream11 Prediction in Hindi PBKS vs RR Dream11 Prediction PBKS vs RR IPL 2024