NEP vs UAE
NEP vs UAE

NEP vs UAE टीम के बीच ACC Men’s T20I Premier Cup, 2024  का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। NEP टीम ने (ग्रुप-ए) में अपने चारों मैच जीते हैं। वह प्रथम स्थान पर रही है, वही UAE टीम 4 में से 3 मैच जीतकर (ग्रुप-बी) में दूसरे स्थान पर रही है। 

NEP vs UAE ACC Men’s T20I Premier Cup, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच  NEP vs UAE
दिनांक  19 अप्रैल 2024
समय  11:30 AM IST
मैदान  Al Amerat Cricket Ground Oman Cricket
लाइव स्कोर  cricketaddictor.com
सीधा प्रसारण  Fan Code

NEP vs UAE ACC Men’s T20I Premier Cup, 2024 मैच प्रीव्यू:

यह इस टूर्नामेंट का NEP और UAE टीम के बीच खेले जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच है। NEP टीम ने अपने पिछले मैच में SAU टीम को 6 विकेट से हराया है। इस मैच में NEP टीम को 74 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 7.2 ओवर में हासिल कर लिया। गुलशन झा,अविनाश बोहरा,करण केसी नेपाल टीम के तरफ से इस मैच में टॉप परफॉर्मर रहे हैं।

UAE टीम ने अपने पिछले मैच में CAB टीम को 9 विकेट से हराया है। इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए UAE टीम अयान खान,मुहम्मद फारूक, आकिफ राजा की घातक गेंदबाजी के चलते CAB टीम को 76 रन पर ऑल आउट किया तथा दूसरी पारी में मुहम्मद वसीम ने 18 गेंद में 48 रन की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया है।

NEP vs UAE ACC Men’s T20I Premier Cup, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • कूल खेले गए मैच: 9
  • NEP टीम ने जीते: 5
  • UAE टीम ने जीते: 4
  • टाई/ड्रॉ: 0

मौसम और पिच रिपोर्ट:

  • आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान भी सामान्य रहने की उम्मीद है। 
  • अभी तक इस टूर्नामेंट में यह पिच काफी संतुलित नजर आई है 70% मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीते हैं। 
  • पिछले 5 मैचों के आंकड़े: 
औसत स्कोर  119
कुल विकेट 11
पेसर्स ने  5
स्पिनर्स ने  6

संभावित एकादश NEP:

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख (विकेट कीपर), कुशल भुर्टेल, संदीप जोरा, गुलशन झा, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, प्रतीस जीसी, अविनाश बोहरा, ललित राजबंशी

संभावित एकादश UAE:

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, विष्णु सुकुमारन, आसिफ खान, सैयद हैदर (विकेट कीपर), बासिल हमीद, अयान खान, अली नसीर, मुहम्मद फारूक, आकिफ राजा, ओमिद रहमान

NEP vs UAE ACC Men’s T20I Premier Cup, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स: 

NEP

  • आसिफ शेख (4 मैच 126 रन)
  • दीपेंद्र सिंह ऐरी (4 मैच 101 रन 6 विकेट)
  • रोहित पौडेल (4 मैच 87 रन)
  • अविनाश बोहरा (4 मैच 7 विकेट)
  • गुलशन झा (4 मैच 56 रन 2 विकेट)

UAE

  • आसिफ खान (4 मैच 211 रन)
  • अलीशान शराफू (4 मैच 189 रन)
  • मुहम्मद वसीम (4 मैच 158 रन)
  • अयान खान (4 मैच 7 विकेट)
  • मुहम्मद फारूक (4 मैच 5 विकेट)

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: मुहम्मद वसीम,दीपेंद्र सिंह ऐरी

उपकप्तान: आसिफ खान,अलीशान शराफू

ड्रीम 11 टीम 1:

NEP vs UAE

विकेटकीपर; आसिफ शेख

बल्लेबाज:मुहम्मद वसीम,आसिफ खान,अलीशान शराफू,रोहित पौडेल

आल राउंडर:बासिल हमीद, अली नसीर,दीपेंद्र सिंह ऐरी,गुलशन झा

गेंदबाज:अयान खान,ललित राजबंशी

ड्रीम 11 टीम 2:

NEP vs UAE

विकेटकीपर; आसिफ शेख

बल्लेबाज:मुहम्मद वसीम,आसिफ खान,अलीशान शराफू,कुशल भुर्टेल

आल राउंडर:बासिल हमीद, अली नसीर,दीपेंद्र सिंह ऐरी

गेंदबाज:अयान खान,ललित राजबंशी,अविनाश बोहरा

NEP vs UAE ACC Men’s T20I Premier Cup, 2024 विशेषज्ञ सलाह:

  • आसिफ खान ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इस सेमीफाइनल मैच में भी ये बड़ा स्कोर कर सकते हैं। 

NEP vs UAE ACC Men’s T20I Premier Cup, 2024 संभावित विजेता:

UAE टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।  

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

 

Ashish Khudania

Hello, I'm Ashish Khudania, a professional content writer with over 4 years of experience. I have written more than 10,000 articles.