MI vs RCB Dream11 Prediction Match 20, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

MI vs RCB के बीच आज 20वा मुकाबला वानखेड़े में खेला जाएगा। इस आर्टिकल में MI vs RCB इंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team और फेंटेसी टिप्स बताए गए हैं।

author-image
Ashish Khudania
New Update
MI vs RCB

MI vs RCB Dream11 Prediction in Hindi, Match 20, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

MI vs RCB Match 20 TATA IPL, 2025 मैच डिटेल्स:

मैच 

MI vs RCB

दिनांक 

7 अप्रैल 2025

समय 

07:30 PM IST

मैदान 

Wankhede Stadium, Mumbai, India

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

Jio HotStar App

MI vs RCB Match 20 TATA IPL, 2025 मैच प्रीव्यू:

मुंबई इंडियंस(MI) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु(RCB) के बीच आज टूर्नामेंट का 20वा मुकाबला वानखेड़े में खेला जाएगा मुंबई इंडियंस ने अभी तक टूर्नामेंट में 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और वह आठवें स्थान पर है। LSG टीम के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में वह 12 रन से हार गई। हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु भी लगातार दो मैच जीतने के बाद तीसरे मैच में गुजरात टाइटन (GT) से 8 विकेट से हारी है और वह इस समय तीसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 साल में 8 मैच खेले गए हैं जिसमें बेंगलुरु ने 4 मैच जीते हैं और मुंबई ने 3 मैच जीते हैं 1 मैच इन दोनों के बीच टाई रहा है। 

MI vs RCB Match 20 TATA IPL, 2025 ड्रीम11 टॉप पिक्स: 

Players

Tournament Stats.

Avg. Pts.

फिलिप साल्ट

102 Runs

83

रयान रिकेल्टन

91 Runs

60

सूर्यकुमार यादव

171 Runs

81

विराट कोहली

97 Runs

59

रजत पाटीदार

97 Runs

66

हार्दिक पंड्या

39 Runs, 8 Wickets

115

लियाम लिविंगस्टोन

79 Runs, 2 Wickets

75

जोश हेजलवुड

6 Wickets

70

नमन धीर

81 Runs

57

क्रुणाल पंड्या

3 Wickets

42

विग्नेश पुथुर

5 Wickets

56

 

MI vs RCB Match 20 TATA IPL, 2025 फेंटेसी गुरु टिप्स: 

  • तिलक वर्मा ने बेंगलुरु के खिलाफ अभी तक 3 मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 100 रन बनाए हैं इस मैदान पर इन्होंने 311 रन बनाए हैं। 
  • रजत पाटीदार को वानखेड़े पर बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। इस मैदान पर 5 मैच में 65 की औसत से 197 रन बना चुके हैं। 
  • हार्दिक पंड्या ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बेंगलुरु के खिलाफ यह 320 रन बना चुके हैं और 5 विकेट भी लिए हैं। 
  • विराट कोहली का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाफ और वानखेड़े स्टेडियम पर काफी अच्छा रहा है। मुंबई के खिलाफ यह 860 रन बना चुके हैं। 
  • क्रुणाल पंड्या मुंबई इंडियंस के तरफ से इस मैदान पर काफी मैच खेल चुके हैं इन्होंने इस मैदान पर 17 विकेट लिए हैं। इस साल यह रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का हिस्सा है मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। 

Captain और Vice-Captain: आज के मैच के बेस्ट चॉइस

कॉन्टेस्ट

कप्तान

उपकप्तान

ग्रैंड लीग

फिलिप साल्ट

रयान रिकेल्टन

स्मॉल लीग

हार्दिक पंड्या

रजत पाटीदार

MI vs RCB Match 20 TATA IPL, 2025 संभावित एकादस: 

MI: 1. रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), 2. विल जैक, 3. नमन धीर, 4. सूर्यकुमार यादव, 5. तिलक वर्मा, 6. हार्दिक पंड्या (कप्तान), 7. मिशेल सेंटनर, 8. राज अंगद बावा, 9. ट्रेंट बोल्ट, 10. जसप्रित बुमरा/दीपक चाहर, 11. विग्नेश पुथुर/अश्वनी कुमार

RCB: 1. विराट कोहली, 2. फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), 3. देवदत्त पडिकल, 4. रजत पाटीदार (कप्तान), 5. लियाम लिविंगस्टोन, 6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7. क्रुणाल पंड्या, 8. टिम डेविड, 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. जोश हेजलवुड, 11. यश दयाल

पिच रिपोर्ट: 

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। दूसरी पारी में डीयू के चलते टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी चुनती है।

तापमान 

24.06°C 

पहली पारी का औसत स्कोर 

171

दूसरी पारी का औसत स्कोर 

168

कुल विकेट 

540(47M)

पेसर्स ने लिए 

361

स्पिनर्स ने लिए 

179

ड्रीम 11 टीम 1:

MI vs RCB

विकेटकीपर:फिलिप साल्ट,रयान रिकेल्टन

बल्लेबाज:  विराट कोहली,रजत पाटीदार,सूर्यकुमार यादव

आलराउंडर:हार्दिक पंड्या,नमन धीर,लियाम लिविंगस्टोन

गेंदबाज:भुवनेश्वर कुमार,जोश हेजलवुड,ट्रेंट बोल्ट

ड्रीम 11 टीम 2:

MI vs RCB

विकेटकीपर:फिलिप साल्ट

बल्लेबाज:  विराट कोहली,रजत पाटीदार,सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा

आलराउंडर:हार्दिक पंड्या,नमन धीर,विल जैक,क्रुणाल पंड्या

गेंदबाज:जोश हेजलवुड,ट्रेंट बोल्ट

MI vs RCB Match 20 TATA IPL, 2025 संभावित विजेता:

MI टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

MI vs RCB MI vs RCB Dream11 Prediction in Hindi MI vs RCB Dream11 Prediction