LSG vs GT Dream11 Prediction मैच 26, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

LSG vs GT के बीच आज 26वा मैच खेला जाएगा। इस आर्टिकल में LSG vs GT प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team और फेंटेसी टिप्स बताए गए हैं।

author-image
Ashish Khudania
New Update
LSG vs GT

LSG vs GT Match 26 TATA IPL, 2025

LSG vs GT Match 26 TATA IPL, 2025 मैच डिटेल्स:

मैच 

LSG vs GT

दिनांक 

12 अप्रैल 2025

समय 

03:30 PM IST

मैदान 

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, India

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

Jio HotStar App

LSG vs GT Match 26 TATA IPL, 2025 मैच प्रीव्यू:

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) आज लखनऊ में आमने-सामने होगी। लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपना पिछला मैच KKR टीम के खिलाफ खेला इस रोमांचक मैच में LSG टीम 4 रन से मैच जीतने में कामयाब रही। मिशेल मार्श,निकोलस पूरन ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि ऋषभ पंत की खराब फॉर्म अभी भी टीम के लिए चिंता का विषय है। LSG टीम 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। 

GT टीम ने पिछले मैच में RR टीम को 58 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस इस समय अंकतालिका में पहले स्थान पर है। साई सुदर्शन ने पिछले मैच में भी गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है। 

दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमें गुजरात टाइटंस ने 4 मैच जीते हैं और लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 1 मैच जीता है। 

LSG vs GT Match 26 TATA IPL, 2025 ड्रीम11 टॉप पिक्स: 

Players

Tournament Stats.

Avg. Pts.

मिशेल मार्श

265 Runs

108

जोस बटलर

202 Runs

81

निकोलस पूरन

288 Runs

128

साई सुदर्शन

273 Runs

110

शुबमन गिल

148 Runs

61

एडेन मार्कराम

144 Runs

62

मोहम्मद सिराज

10 Wickets

82

साई किशोर

10 Wickets

72

शार्दुल ठाकुर

9 Wickets

58

प्रिसिध कृष्णा

8 Wickets

60

शेरफेन रदरफोर्ड

136 Runs

58

 

LSG vs GT Match 26 TATA IPL, 2025 फेंटेसी गुरु टिप्स: 

साई सुदर्शन: GT की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं पिछले मैच में भी इन्होंने अर्धशतक लगाया है इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

शेरफेन रदरफोर्ड ने गुजरात टाइटंस के तरफ से मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की है। यह इस मैच में भी एक डिफरेंशियल पिक हो सकते हैं। 

राशिद खान लखनऊ की पिच पर अपना कमाल दिखा सकते हैं। यह पिच राशिद खान की गेंदबाज स्टाइल के अनुकूल है।   

Captain और Vice-Captain: आज के मैच के बेस्ट चॉइस

कॉन्टेस्ट

कप्तान

उपकप्तान

ग्रैंड लीग

मिशेल मार्श

निकोलस पूरन

स्मॉल लीग

साई सुदर्शन

जोस बटलर

LSG vs GT Match 26 TATA IPL, 2025 संभावित एकादस: 

LSG: मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी

GT: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

पिच रिपोर्ट: 

तापमान 

24.06°C 

औसत स्कोर 

190

कुल विकेट 

53(5M)

पेसर्स ने लिए 

27

स्पिनर्स ने लिए 

26

ड्रीम 11 टीम 1:

LSG vs GT

विकेटकीपर:जोस बटलर,ऋषभ पंत,निकोलस पूरन

बल्लेबाज:शेरफेन रदरफोर्ड,शुबमन गिल,साई सुदर्शन

आलराउंडर:एडेन मार्कराम

गेंदबाज:मोहम्मद सिराज,साई किशोर,शार्दुल ठाकुर,राशिद खान

ड्रीम 11 टीम 2:

LSG vs GT

विकेटकीपर:जोस बटलर,निकोलस पूरन

बल्लेबाज:शेरफेन रदरफोर्ड,शुबमन गिल,साई सुदर्शन,मिशेल मार्श,डेविड मिलर

आलराउंडर:शाहरुख खान

गेंदबाज:मोहम्मद सिराज,साई किशोर,शार्दुल ठाकुर

LSG vs GT Match 26 TATA IPL, 2025 संभावित विजेता:

GT टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

LSG vs GT IPL 2025 lucknow super giants Gujrat Titans