KKR vs SRH Dream11 Prediction Match 15, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team

KKR vs SRH टीम के बीच टूर्नामेंट का 15वा मैच खेला जाएगा। इस आर्टिकल में KKR vs SRH प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team और फेंटेसी टिप्स बताए गए हैं।

author-image
Ashish Khudania
New Update
KKR vs SRH Match 15 TATA IPL, 2025

KKR vs SRH Dream11 Prediction in Hindi, Match 15, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

KKR vs SRH Match 15 TATA IPL, 2025 मैच डिटेल्स:

मैच 

KKR vs SRH

दिनांक 

3 अप्रैल 2025

समय 

07:30 PM IST

मैदान 

Eden Gardens, Kolkata, India

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

Jio HotStar App

KKR vs SRH Match 15 TATA IPL, 2025 मैच प्रीव्यू:

कोलकाता नाइट राइडर(KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच आज टूर्नामेंट का 15वा मैच ईडन गार्डन में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स में अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जिसमें उसे 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन हार की मुख्य वजह रहा है। 

हैदराबाद भी पहला मैच जीतने के बाद लगातार दो मैच हारी है और इस समय आठवें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 सालों में 11 मैच खेले गए हैं जिसमें कोलकाता का दबदबा देखने को मिला है। कोलकाता नाइट राइडर (KKR) ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने 2 मैच जीते हैं और 1 मैच टाई रहा है। दोनों टाइम आज इस मैच को जीत कर अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहेंगी।

KKR vs SRH Match 15 TATA IPL, 2025 ड्रीम11 टॉप पिक्स: 

Players

Tournament Stats.

Avg. Pts.

क्विंटन डी कॉक

102 Runs

70

ईशान किशन

108 Runs

76

ट्रैविस हेड

136 Runs

95

अंगकृष रघुवंशी

78 Runs

51

अनिकेत वर्मा

117 Runs

82

हेनरिक क्लासेन 

92 Runs

66

वरुण चक्रवर्ती

3 Wickets

42

आंद्रे रसेल

9 Runs, 2 Wickets

26

पैट कमिंस

20 Runs, 2 Wickets

45

सुनील नारायण

44 Runs, 2 Wickets

65

अजिंक्य रहाणे

85 Runs

65

 

KKR vs SRH Match 15 TATA IPL, 2025 फेंटेसी गुरु टिप्स: 

  • हेनरिक क्लासेन कोलकाता के खिलाफ 7 मैच में 181 रन बना चुके हैं। ईडन गार्डन पर इन्होंने 4 मैच में 97 रन बनाए हैं। 
  • क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। इन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 40 के औसत से 13 मैच में 403 रन बनाए हैं। 
  • आंद्रे रसेल हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने 18 मैच में 23 विकेट लिए हैं और 305 रन बनाए हैं।
  • ईशान किशन का रिकॉर्ड ईडन गार्डन पर काफी बेहतरीन रहा है। इन्होंने यहां 7 मैच में 238 रन बनाए हैं कोलकाता के खिलाफ 12 मैच में 257 रन बना चुके हैं। 
  • मोईन अली अगर इस मैच में खेलते हैं तो एक डिफरेंशियल पिक हो सकते हैं इनका रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ और ईडन गार्डन पर काफी अच्छा रहा है। 

Captain और Vice-Captain: आज के मैच के बेस्ट चॉइस

कॉन्टेस्ट

कप्तान

उपकप्तान

ग्रैंड लीग

ईशान किशन

हेनरिक क्लासेन

स्मॉल लीग

ट्रैविस हेड

क्विंटन डी कॉक

KKR vs SRH Match 15 TATA IPL, 2025 संभावित एकादस: 

KKR: सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

SRH: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), अभिनव मनोहर, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

पिच रिपोर्ट: 

इस मैदान पर 76% मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। 

तापमान 

24.06°C 

पहली पारी का औसत स्कोर 

207

दूसरी पारी का औसत स्कोर 

192

कुल विकेट 

50(5M)

पेसर्स ने लिए 

28

स्पिनर्स ने लिए 

22

ड्रीम 11 टीम 1:

KKR vs SRH

विकेटकीपर:ईशान किशन,क्विंटन डी कॉक,हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज: ट्रैविस हेड, अंगकृष रघुवंशी,अनिकेत वर्मा

आलराउंडर:आंद्रे रसेल,सुनील नारायण

गेंदबाज:पैट कमिंस,मोहम्मद शमी,वरुण चक्रवर्ती

ड्रीम 11 टीम 2:

KKR vs SRH

विकेटकीपर:क्विंटन डी कॉक,हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज: ट्रैविस हेड,अंगकृष रघुवंशी,अनिकेत वर्मा,अजिंक्य रहाणे,वेंकटेश अय्यर

आलराउंडर:आंद्रे रसेल,सुनील नारायण,अभिषेक शर्मा

गेंदबाज:पैट कमिंस

KKR vs SRH Match 15 TATA IPL, 2025 संभावित विजेता:

SRH टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

KKR vs SRH KKR vs SRH Dream11 Prediction in Hindi KKR vs SRH Dream11 Prediction