KHT टीम ने FBA टीम के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह 7 रन से मैच हार गई। मेहदी हसन मिराज और मोहम्मद नईम इस मैच में KHT टीम के सबसे ज्यादा फैंटेसी पॉइंट्स अर्जित करने वाले खिलाड़ी रहे। मेहदी हसन मिराज इस मैच में भी कप्तान के तौर पर फैंटेसी टीम में पहली पसंद रहंगे। SYL टीम ने भी अपना पिछला मैच DC टीम के खिलाफ खेला जिसमें वह 6 रन से हार गई।
रोनी तालुकदार ने SYL टीम के तरफ से पिछले और पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। SYL टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है। SYL अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है। वही KHT टीम 3 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 7 मैच खेले गए हैं जिसमें SYL ने 5 मैच जीते हैं और KHT ने 2 मैच जीते हैं।
Dream11 में इन प्लेयर्स पर लगाएं दांव और जीतें बड़ा