IR-W vs EN-W Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – 2nd ODI

author-image
Ashish Khudania
New Update
IR-W vs EN-W Dream11 Prediction

IR-W vs EN-W Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – 2nd ODI 

IR-W vs EN-W ODI Series, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच  IR-W vs EN-W
दिनांक  9 सितंबर 2024
समय  03:30 PM IST
मैदान  Civil Service Cricket Club, Stormont, Belfast
लाइव स्कोर  cricketaddictor.com

IR-W vs EN-W ODI Series, 2024 मैच प्रीव्यू:

IR-W टीम को पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड टीम के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में IR-W टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरला प्रेंडरगैस्ट की 75 रन की पारी की मदद से 210 रन बनाएं। EN-W जैसी मजबूत टीम के आगे यह टोटल काफी छोटा था। दूसरी इनिंग में खराब शुरुआत के बावजूद EN-W टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना डालें।

होली आर्मिटेज, पैगे स्कोल्फील्ड,बेस हीथ ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर EN-W टीम को मैच में बनाए रखा और अंत में मैच भी जिताया। ओरला प्रेंडरगैस्ट ने इस मैच में 2 विकेट भी लिए हैं तथा EN-W टीम के तरफ से कप्तान केट क्रॉस ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए हैं। 

IR-W vs EN-W ODI Series, 2024 पिच रिपोर्ट:

पहले एकदिवसीय मैच में इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। इस मैच में भी गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकती हैं।

तापमान  21.08°
औसत स्कोर  216
कुल विकेट  77
पेसर्स ने  44
स्पिनर्स ने  33

संभावित एकादश IR-W:

ऊना रेमंड-होए, गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (विकेटकीपर), ओरला प्रेंडरगैस्ट, लिआ पॉल, रेबेका स्टोकेल, अरलीन केली, एलिस टेक्टर, जेन मैगुएर, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुएर

संभावित एकादश EN-W:

टैमी ब्यूमोंट, एम्मा लैम्ब, होली आर्मिटेज, पैगे स्कोल्फील्ड, फ्रेया केम्प, बेस हीथ (विकेटकीपर), मैडी विलियर्स, केट क्रॉस (कप्तान), रियाना मैकडोनाल्ड-गे, लॉरेन फाइलर, हन्ना बेकर

IR-W vs EN-W ODI Series, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

केट क्रॉस यह इंग्लैंड टीम की कप्तान है और प्रमुख गेंदबाज हैं। पिछले मैच में इन्होंने सिर्फ 30 रन देकर 6 विकेट लिए हैं और 38 रन की नाबाद पारी भी खेली है। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट निकाल सकती हैं। 

ओरला प्रेंडरगैस्ट IR-W टीम की इन्फॉर्म खिलाड़ी है। पिछले मैच में इन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है इन्होंने 76 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं। 

अरलीन केली यह इस मैच में भी आयरलैंड टीम के तरफ से प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे पिछले मैच में इन्होंने 1 विकेट लिया है और 12 रन बनाए है।

होली आर्मिटेज; यह इंग्लैंड टीम के तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आती है। मुकाबले पिछले मैच में 32 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद इन्होंने 44 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला है। 

एमी हंटर IR-W टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज है। यह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आती हैं। इन्होंने पिछले मैच में 45 गेंद में 37 रन बनाए हैं।

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान  ओरला प्रेंडरगैस्ट,अरलीन केली
उपकप्तान  टैमी ब्यूमोंटकेट क्रॉस

ड्रीम 11 टीम 1:

IR-W vs EN-W Dream11 Prediction IR-W vs EN-W Dream11 Team

विकेटकीपर;टैमी ब्यूमोंट,एमी हंटर

बल्लेबाज:गैबी लुईस,होली आर्मिटेज

आल राउंडर:ओरला प्रेंडरगैस्ट,फ्रेया कैंप,अरलीन केली, रयान मैकडोनाल्ड

गेंदबाज: केट क्रॉस,लॉरेन फाइलर, हन्ना बेकर

ड्रीम 11 टीम 2:

IR-W vs EN-W Dream11 Prediction IR-W vs EN-W Dream11 Team

विकेटकीपर;एमी हंटर

बल्लेबाज:एम्मा लैम्ब,होली आर्मिटेज,पैगे स्कोल्फील्ड

आल राउंडर:ओरला प्रेंडरगैस्ट,फ्रेया कैंप,अरलीन केली, रयान मैकडोनाल्ड

गेंदबाज: केट क्रॉस,लॉरेन फाइलर, हन्ना बेकर

विशेषज्ञ सलाह:

टैमी ब्यूमोंट इंग्लैंड टीम की अनुभवी ओपनर है पिछले मैच में यह 10 रन पर पेवेलियन लौट गई थी पर इस फॉर्मेट में यह बड़ा स्कोर कर सकती हैं। 

संभावित विजेता:

EN-W टीम इस दूसरे एकदिवसीय मुकाबले को भी जीत सकती है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

IR-W vs EN-W IR-W vs EN-W Dream11 Prediction IR-W vs EN-W 2nd ODI