GT vs MI Playing XI

GT vs MI Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – TATA Indian Premier League, 2023

GT vs MI TATA IPL, 2023 मैच डिटेल्स:

Narendra Modi Stadium may host india vs pakistan match during ODI WC 2023

GT vs MI के बीच TATA IPL 2023 टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मैच 26 मई को Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेला जाएगा। यह मैच 07:30 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

GT vs MI TATA IPL, 2023 मैच प्रीव्यू:

GT तथा MI के बीच TATA IPL 2023 टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा GT टीम को पिछले मुकाबले में CSK टीम के खिलाफ 15 रन से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर MI टीम एलिमिनेटर मुकाबले में LSG  टीम को 81 रन से हराकर इस मुकाबले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

MI टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में कैमरून ग्रीन, आकाश मधवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वही GT टीम को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर से बड़े स्कोर की दरकार है। यह इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें MI टीम 2 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है दोनों टीम इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

मौसम रिपोर्ट:

आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 33.11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

पिच रिपोर्ट:

पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो Narendra Modi Stadium, Ahmedabad की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आई है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है।

तेज गेंदबाजों को मदद = 70% (पिछले पांच टी-20 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 65 में से 48 विकेट लिए हैं) 

स्पिन गेंदबाजों को मदद = 30%

पहली पारी का औसत स्कोर:

पिछले कुछ मुकाबलों के अनुसार इस पिच पर पहली पारी औसत स्कोर 170 रन रहा है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

इस पिच पर दूसरी पारी औसत स्कोर 207 रन रहा है।

संभावित एकादश GT:

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल

संभावित एकादश MI:

कैमरून ग्रीन, रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

GT vs MI TATA IPL, 2023 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

कैमरून ग्रीन; पिछले मुकाबले में इन्होंने 23 गेंदों में 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली यह अभी तक 422 रन बना चुके हैं और 6 विकेट भी लिए हैं। इस मैच में भी मुंबई टीम के तरफ से एक अच्छा विकल्प रहेंगे 

सूर्यकुमार यादव; विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी तक 15 मैचों में 544 रन बना चुके हैं इन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

इशान किशन; मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है अभी तक खेले गए 15 मुकाबलों में 454 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी विकेटकीपर श्रेणी से एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 

पीयूष चावला; अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने अभी तक खेले गए 15 मुकाबले में MI के लिए अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। अभी तक इस टूर्नामेंट में 21 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

आकाश मधवाल; यह मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं यह अभी तक 7 मैचों में 13 विकेट ले चुके है इस मैच में भी यह अच्छा प्रदर्शन कर सकते है

शुभमन गिल; GT टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले मुकाबले में इन्होंने शतक लगाया है यह अभी तक 15 मैचों में 722 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं।

राशिद खान; अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 25 विकेट लिए हैं 125 रन बनाएं है। इस मैच में भी ड्रीम टीम में प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे। 

मोहित शर्मा; इन्होंने अभी तक खेले गए 12 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट लिए हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी इन्हें ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है। 

मोहम्मद शमी; इन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है यह अभी तक 26 विकेट ले चुके हैं।

GT vs MI TATA IPL, 2023 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: शुभमन गिल,सूर्यकुमार यादव,कैमरून ग्रीन

उपकप्तान:आकाश मधवाल, राशिद खान,रोहित शर्मा

GT vs MI TATA IPL, 2023 ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20230526 111144 406

विकेटकीपर; ईशान किशन

बल्लेबाज; नेहल वढेरा,रोहित शर्मा,विजय शंकर, शुभमन गिल,साईं सुदर्शन 

आल राउंडर;कैमरून ग्रीन

गेंदबाज; पीयूष चावला, आकाश मधवाल, राशिद खान, मोहम्मद शमी

GT vs MI TATA IPL, 2023 ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20230526 111144 418

विकेटकीपर; ईशान किशन,रिद्धिमान साहा 

बल्लेबाज;रोहित शर्मा, शुभमन गिल,सूर्यकुमार यादव

आल राउंडर;कैमरून ग्रीन,हार्दिक पांड्या

गेंदबाज; पीयूष चावला, आकाश मधवाल, राशिद खान, मोहित शर्मा

GT vs MI TATA IPL, 2023 विशेषज्ञ सलाह:

इस पिच पर तेज गति के गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है। रोहित शर्मा ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। 

GT vs MI TATA IPL, 2023 संभावित विजेता:

MI टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE 

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams RankingsCricket News and Updates | Cricket Liv

 

Ashish Khudania

Am a blog writer