GT vs DC Dream11 Prediction in Hindi, Match 32, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

author-image
Ashish Khudania
New Update
GT vs DC Dream11 Prediction in Hindi, Match 32, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

GT और DC दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है। GT टीम इस समय अंकतालिका में छठे स्थान पर है, वही DC टीम अंकतालिका में 9वे स्थान पर है। इस मैच में अभी हमें एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

GT vs DC IPL, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच  GT vs DC
दिनांक  17 अप्रैल 2024
समय  07:30 PM IST
मैदान  Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
लाइव स्कोर  cricketaddictor.com
सीधा प्रसारण  Fan Code, Jio Cinema, Star Sports

GT vs DC IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:

GT ने अपने पिछले मैच में RR टीम को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की है। GT टीम के तरफ से राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ के GT टीम को इस रोमांचक मुकाबले में विजेता बनाया है। टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी 72 रन की शानदार पारी खेली है।

दूसरी तरफ DC टीम ने भी LSG टीम के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की है। कुलदीप यादव ने इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फसाया तथा दूसरी पारी में जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ऋषभ पंत ने 80 रन की साझेदारी करके टीम को मैच जिताया। DC इस जीत के साथ 9वे स्थान पर पहुंच गई है। 

GT vs DC IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • कूल खेले गए मैच: 3
  • GT टीम ने जीते: 2
  • DC टीम ने जीते: 1
  • टाई/ड्रॉ: 0

मौसम और पिच रिपोर्ट:

Narendra Modi Stadium

  • आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है तापमान 25.34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 
  • Narendra Modi Stadium, Ahmedabad मैदान पर खेले गए पिछले मैच में पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आई है। इस मैदान पर औसत स्कोर 195 रन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक अच्छा निर्णय रहता है। 

संभावित एकादश GT:

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान

संभावित एकादश DC:

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल

GT vs DC IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

GT

  • शुभमन गिल (6 मैच 255 रन)
  • साई सुदर्शन (6 मैच 226 रन)
  • मोहित शर्मा (6 मैच 8 विकेट)
  • उमेश यादव (6 मैच 7 विकेट)
  • राशिद खान (6 मैच 29 रन 6 विकेट) 

DC

  • ऋषभ पंत (6 मैच 194 रन)
  • ट्रिस्टन स्टब्स (6 मैच 189 रन)
  • पृथ्वी शॉ (4 मैच 151 रन)
  • खलील अहमद (6 मैच 9 विकेट)
  • कुलदीप यादव (3 मैच 6 विकेट) 

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:शुभमन गिल,साई सुदर्शन

उपकप्तान:ऋषभ पंत,राशिद खान

ड्रीम 11 टीम 1:

GT vs DC

विकेटकीपर;ऋषभ पंत

बल्लेबाज:पृथ्वी शॉ,जेक फ्रेजर-मैकगर्क,शुभमन गिल,साई सुदर्शन

आल राउंडर:अक्षर पटेल

गेंदबाज:कुलदीप यादव,खलील अहमद,राशिद खान, मोहित शर्मा,स्पेंसर जॉनसन

ड्रीम 11 टीम 2:

publive-image

विकेटकीपर;ऋषभ पंत

बल्लेबाज:पृथ्वी शॉ,शुभमन गिल,साई सुदर्शन,डेविड वार्नर

आल राउंडर:राहुल तेवतिया

गेंदबाज:कुलदीप यादव,खलील अहमद,राशिद खान, इशांत शर्मा,नूर अहमद

GT vs DC IPL, 2024 महत्वपूर्ण बिंदु और विशेषज्ञ सलाह:

  • पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी अच्छा है इन्होंने अभी तक इस मैदान पर 3 मैच खेले जिसमें 142 रन बनाए हैं। 
  • कुलदीप यादव/राशिद खान भी ग्रैंड लीग में कप्तान और रुक कप्तान के एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। 

GT vs DC IPL, 2024 संभावित विजेता:

GT टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। GT टीम अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करती है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

GT vs DC GT vs DC IPL GT vs DC Dream11 Prediction in Hindi