FBA vs KHT Dream11 Prediction: ड्रीम गुरु का गुरु मंत्र, आज ये खिलाड़ी दिलाएंगे आपको जीत
FBA टीम टूर्नामेंट में 5 मैच जीत चुकी है और तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ KHT टीम ने 3 मैच जीते हैं और वह चौथे स्थान पर है। KHT लगातार 4 मैच हार चुकी है।
FBA टीम नेपिछले मैच में CHK टीम को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। FBA टीम की टूर्नामेंट में यह पांचवीं जीत है और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ तरफ KHT टीम ने अपना पिछला मैच DBR टीम के खिलाफ खेला। जिसमें वह 209 रन के जवाब में 202 रन बना पाई और 7 रन से हार गई।
KHT टीम ने अभी तक 3 मैच जीते हैं और वह चौथे स्थान पर है। विलियम बोसिस्टो ने KHT टीम के तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ फहीम अशरफ,डेविड मालन FBA टीम के तरफ से टॉप परफॉर्मर रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 6 मैच खेले गए हैं जिसमें FBA टीम ने 4 मैच जीते हैं और के KHT टीम ने 2 मैच जीते हैं
Dream11 में इन प्लेयर्स पर लगाएं दांव और जीतें बड़ा