FBA vs DBR Dream11 Prediction: BPL टूर्नामेंट में अगर इस रणनीति के साथ बनाई टीम, तो होगा लाखों का फायदा
दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में एक-एक मैच जीता है। बेहतर रन रेट होने की वजह से FBA टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है वही DBR टीम पांचवें स्थान पर है।
FBA टीम RAN के खिलाफ अपना पिछला मैच 8 विकेट से हारी है। FBA टीम 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। तमीम इकबाल ने पिछले मैच में सर्वाधिक 28 रन बनाए हैं और गेंदबाज इकबाल हसन ने 2 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ DBR टीम भी CHK टीम के खिलाफ अपना पिछला मैच हारकर आ रही है। तस्कीन अहमद ने पिछले मैच में 2 विकेट लिए हैं। यह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने पिछले मैच में 32 रन बनाए हैं। DBR टीम भी एक मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में FBA टीम 4 विकेट से विजेता रही थी।
Dream11 में इन प्लेयर्स पर लगाएं दांव और जीतें बड़ा