DG vs TAD Dream11 Prediction: Dream11 में जीत की गारंटी, इन खिलाड़ियों को शामिल करके बनाये विनिंग टीम

DG vs TAD टीम के बीच आज एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। इस आर्टिकल में मैच से जुड़ी सभी जानकारी बताई गई है।

author-image
Ashish Khudania
New Update
DG vs TAD

DG vs TAD Dream11 Prediction in Hindi, Match 10, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – Abu Dhabi T10, 2024

DG vs TAD Abu Dhabi T10, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच 

DG vs TAD

दिनांक 

23 नवंबर 2024

समय 

09:30 PM IST

मैदान 

Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

Fan Code App

DG vs TAD Abu Dhabi T10, 2024 मैच प्रीव्यू:

DG टीम ने पहले मैच में CBJ टीम को तथा दूसरे मैच में AB टीम को 20 रन से हराया है। DG टीम के तरफ से जोस बटलर,टॉम कोहलर-कैडमोर काफी अच्छी फार्म में नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में भी दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ TAD टीम ने भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। 

UPN टीम के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में TAD टीम 8 विकेट से विजेता रही है। मार्क अडायर,जीशान नसीर अहमद TAD की तरफ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं जिसमें DG टीम ने 4 मैच जीते हैं वही TAD टीम ने 2 मैच जीते हैं। 

DG vs TAD मैच में यह खिलाड़ी जीता सकते हैं आपको लाखों रुपए 

  • जोस बटलर; DG टीम के तरफ से यह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं। इन्होंने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया है। पिछले मैच में इन्होंने 24 गेंद में 62 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह फेंटेसी टीम में पहली पसंद रहेंगे। 

  • टॉम कोहलर-कैडमोर: DG टीम के तरफ से इन्होंने भी अभी तक दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह अभी तक 79 रन बना चुके हैं।

  • मार्क अडायर: TAD टीम के तरफ से सबसे ज्यादा फेंटेसी पॉइंट अर्जित करने वाले खिलाड़ी हैं इन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 6 विकेट लिए हैं। 

  • जीशान नसीर अहमद; TAD टीम के तरफ से ड्रीम टीम में एक और अच्छा विकल्प रहेंगे इन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 4 विकेट लिए हैं।  

  • फिलिप साल्ट: TAD टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इन्होंने अभी तक 61 रन बनाए हैं। 

DG vs TAD Abu Dhabi T10, 2024 संभावित एकादश: 

DG: जोस बटलर, निकोलस पूरन, रिले रोसौव, टॉम कोहलर-कैडमोर, आर्यन लाकड़ा, डेविड विसे, मार्कस स्टोइनिस, एनरिक नॉर्टजे, ल्यूक वुड, महेश थीक्षाना, इबरार अहमद शाह, रिचर्ड ग्लीसन

TAD: जॉनी बेयरस्टो, फिलिप साल्ट, कदीम एलेने, पॉल स्टर्लिंग, काइल मेयर्स, एडम मिल्ने, अल्लाह ग़ज़नफ़र, रुम्मन रईस, मार्क अडायर, हैदर अली-आई, जीशान नसीर अहमद

DG vs TAD Abu Dhabi T10, 2024 पिच रिपोर्ट:

तापमान 

23.09°

औसत स्कोर 

115

कुल विकेट 

38

पेसर्स ने लिए 

30

स्पिनर्स ने लिए 

08

ड्रीम 11 टीम 1:

DG vs TAD Dream11 Prediction

विकेटकीपर: जोस बटलर,फिलिप साल्ट,निकोलस पूरन

बल्लेबाज: टॉम कोहलर-कैडमोर,जॉनी बेयरस्टो

आलराउंडर: मार्क अडायर,मार्कस स्टोइनिस,काइल मेयर्स

गेंदबाज:एनरिक नॉर्टजे,अल्लाह ग़ज़नफ़र, रुम्मन रईस

ड्रीम 11 टीम 2:

DG vs TAD Dream11 Prediction

विकेटकीपर: जोस बटलर,फिलिप साल्ट,निकोलस पूरन

बल्लेबाज: टॉम कोहलर-कैडमोर,जॉनी बेयरस्टो

आलराउंडर: मार्क अडायर,मार्कस स्टोइनिस,काइल मेयर्स

गेंदबाज:अल्लाह ग़ज़नफ़र, रिचर्ड ग्लीसन,जीशान नसीर अहमद

कप्तान 

जोस बटलर,फिलिप साल्ट

उपकप्तान 

टॉम कोहलर-कैडमोर,मार्क अडायर

 

DG vs TAD Abu Dhabi T10, 2024 संभावित विजेता:

DG टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

Abu Dhabi T10 League abu dhabi t10