DC vs SRH Dream11 Prediction Match 10, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team

DC vs SRH टीम के बीच टूर्नामेंट का दसवां मैच खेला जाएगा। इस आर्टिकल में DC vs SRH प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team और फेंटेसी टिप्स बताए गए हैं।

author-image
Ashish Khudania
New Update
DC vs SRH Match 10 TATA IPL, 2025

DC vs SRH Dream11 Prediction in Hindi, Match 10, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- Indian Premier League, 2025

DC vs SRH Match 10 TATA IPL, 2025 मैच डिटेल्स:

मैच 

DC vs SRH

दिनांक 

30 मार्च 2025

समय 

03:30 PM IST

मैदान 

Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam, India

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

Jio HotStar App

DC vs SRH Match 10 TATA IPL, 2025 मैच प्रीव्यू:

DC vs SRH के बीच टूर्नामेंट का दसवां मैच खेला जाएगा। DC टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में LSG टीम के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। DC टीम 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। विप्रज निगम,आशुतोष शर्मा ने दिल्ली कैपिटल को यह मैच जिताया है। दूसरी तरह SRH टीम अपना दूसरा मैच LSG टीम के खिलाफ खेली जिसमें वह 5 विकेट से हार गई। इस मैच में ट्रैविस हेड,पैट कमिंस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। SRH टीम इस समय पांचवें स्थान पर है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 9 मैचों में दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं और 1 मैच रद्द रहा है। 

DC vs SRH Match 10 TATA IPL, 2025 ड्रीम11 टॉप पिक्स: 

Players

Tournament Stats.

Avg. Pts.

ईशान किशन

106 Runs

111

हेनरिक क्लासेन

60 Runs

67

ट्रैविस हेड

114 Runs

118

आशुतोष शर्मा

66 Runs

134

विप्रज निगम

39 Runs, 1 Wicket

101

अक्षर पटेल

22 Runs

65

अभिषेक शर्मा

30 Runs

38

नितीश कुमार रेड्डी

62 Runs

61

मिशेल स्टार्क

3 Wickets

116

पैट कमिंस

18 Runs, 2 Wickets

66

 

DC vs SRH Match 10 TATA IPL, 2025 फेंटेसी गुरु टिप्स: 

  • हेनरिक क्लासेन दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 4 मैच में 51 की औसत से 104 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में भी अच्छी शुरुआत के बाद इन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। 
  • फाफ डु प्लेसिस काफी अनुभवी बल्लेबाज है। हैदराबाद के खिलाफ इन्होंने 19 मैच में 44 के औसत से 571 रन बनाए हैं। 
  • ईशान किशन टूर्नामेंट के पहले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन का दिल्ली कैपिटल के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इन्होंने16 मैच में 44 के औसत से 527 रन बनाए हैं। 
  • मोहम्मद शमी दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 9 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं। यह भी इस मैच में डिफरेंशियल पिक रहेंगे। 

Captain और Vice-Captain: आज के मैच के बेस्ट चॉइस

कॉन्टेस्ट

कप्तान

उपकप्तान

ग्रैंड लीग

अभिषेक शर्मा

विप्रज निगम

स्मॉल लीग

ईशान किशन

ट्रैविस हेड

DC vs SRH Match 10 TATA IPL, 2025 संभावित एकादस: 

DC: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा

SRH: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

पिच रिपोर्ट: 

इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 5६% मुकाबले जीते हैं। 

तापमान 

30.04°C 

पहली पारी का औसत स्कोर 

169

दूसरी पारी का औसत स्कोर 

140

कुल विकेट 

96(10M)

पेसर्स ने लिए 

52

स्पिनर्स ने लिए 

44

ड्रीम 11 टीम 1:

DC vs SRH Match 10 TATA IPL, 2025

विकेटकीपर:हेनरिक क्लासेन,ईशान किशन

बल्लेबाज:फाफ डु प्लेसिस, ट्रैविस हेड,आशुतोष शर्मा

आलराउंडर:अक्षर पटेल,नितीश कुमार रेड्डी

गेंदबाज:मोहम्मद शमी,पैट कमिंस,कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क

ड्रीम 11 टीम 2:

DC vs SRH Match 10 TATA IPL, 2025

विकेटकीपर:हेनरिक क्लासेन,ईशान किशन,केएल राहुल

बल्लेबाज:फाफ डु प्लेसिस

आलराउंडर:अक्षर पटेल,नितीश कुमार रेड्डी,अभिषेक शर्मा,विप्रज निगम

गेंदबाज:मोहम्मद शमी,पैट कमिंस,मोहित शर्मा

संभावित विजेता:

SRH टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

DC vs SRH DC vs SRH Dream11 Prediction DC vs SRH Dream11 Prediction in Hindi