DC vs RR Dream11 Prediction in Hindi, Match 56, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024
DC vs RR IPL, 2024 मैच डिटेल्स:
मैच | DC vs RR |
दिनांक | 7 मई 2024 |
समय | 07:30 PM IST |
मैदान | Arun Jaitley Stadium, Delhi |
लाइव स्कोर | cricketaddictor.com |
सीधा प्रसारण | Fan Code, Jio Cinema, Star Sports |
DC vs RR IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:
DC टीम को अपने पिछले मैच में KKR टीम के खिलाफ 7 विकेट से हार के सामना करना पड़ा। जिसके वजह से वह अंकतालिका में गिरकर छठे स्थान पर पहुंच गई है। DC टीम को शीर्ष-4 में अपनी जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। ऋषभ पंत DC टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ RR इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे मजबूत टीम नजर आई है।
हालांकि पिछले मैच में उसे SRH टीम ने जरूर 1 रन से हराया लेकिन शुरुआती विकेट गिर जाने के बाद जिस तरह से टीम ने मैच में वापसी की वह मजबूत बैटिंग लाइनअप को दर्शाता है। राजस्थान रॉयल्स अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। यशस्वी जायसवाल,रियान पराग ने पिछले मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। RR इस मैच को जीतकर अंकतालिका में प्रथम स्थान जाना चाहेगी।
DC vs RR IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
- कूल खेले गए मैच: 10
- DC टीम ने जीते: 6
- RR टीम ने जीते: 4
- टाई/ड्रॉ: 0
मौसम और पिच रिपोर्ट:
- आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा इसलिए तापमान भी कम रहने की उम्मीद है।
- Arun Jaitley Stadium, Delhi मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है। इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिला है। शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को स्विंग भी प्राप्त होती है।
- पिछले 5 मैचों के आंकड़े:
औसत स्कोर | 227 |
कुल विकेट | 13 |
पेसर्स ने | 8 |
स्पिनर्स ने | 5 |
संभावित एकादश DC:
पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, रसिख डार, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र
संभावित एकादश RR:
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेट कीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर
DC vs RR IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:
DC (IPL 2024 टूर्नामेंट के आंकड़े)
- ऋषभ पंत (11 मैच 398 रन)
- ट्रिस्टन स्टब्स (11 मैच 277 रन)
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क (6 मैच 259 रन)
- मुकेश कुमार (7 मैच 13 विकेट)
- कुलदीप यादव (8 मैच 12 विकेट)
RR (IPL 2024 टूर्नामेंट के आंकड़े)
- रियान पराग (10 मैच 409 रन)
- संजू सैमसन (10 मैच 385 रन)
- जोस बटलर (9 मैच 319 रन)
- यशस्वी जायसवाल (10 मैच 316 रन)
- संदीप शर्मा (5 मैच 9 विकेट)
DC vs RR IPL, 2024 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान | यशस्वी जायसवाल,जोस बटलर,रियान पराग |
उपकप्तान | ऋषभ पंत,जेक फ्रेजर-मैकगर्क,संजू सैमसन |
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर;जोस बटलर,ऋषभ पंत
बल्लेबाज:यशस्वी जायसवाल,जेक फ्रेजर-मैकगर्क,ट्रिस्टन स्टब्स
आल राउंडर:अक्षर पटेल,रियान पराग
गेंदबाज:संदीप शर्मा,ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव
ड्रीम 11 टीम 2:
विकेटकीपर;ऋषभ पंत,संजू सैमसन,अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज:यशस्वी जायसवाल,जेक फ्रेजर-मैकगर्क,ट्रिस्टन स्टब्स
आल राउंडर:अक्षर पटेल,रियान पराग
गेंदबाज:संदीप शर्मा,रसिख डार,अवेश खान
महत्वपूर्ण बिंदु और विशेषज्ञ सलाह:
- ऋषभ पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अभी तक 10 मैच में 385 रन बना चुके हैं। इस टूर्नामेंट में यह अभी तक अच्छी फार्म में नजर आए हैं इस मैच में भी बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं।
- संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अभी तक 12 मैच में 19 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह विकेट निकाल सकते हैं।
- जोस बटलर को इस मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी पसंद है यह अभी तक इस मैदान पर 4 मैच में 234 रन बना चुके हैं।
DC vs RR IPL, 2024 संभावित विजेता:
RR टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi