DC और MI टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे के आमने-सामने होगी। पिछले मैच में MI टीम ने DC को 29 रन से हराया था। MI टूर्नामेंट में 5 मैच हार चुकी है। उसे शीर्ष-4 की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
DC vs MI IPL, 2024 मैच डिटेल्स:
मैच | DC vs MI |
दिनांक | 27 अप्रैल 2024 |
समय | 03:30 PM IST |
मैदान | Arun Jaitley Stadium, Delhi |
लाइव स्कोर | cricketaddictor.com |
सीधा प्रसारण | Fan Code, Jio Cinema, Star Sports |
DC vs MI IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज करके अंकतालिका में खुद को छठे स्थान पर पहुंचा दिया है। इस मुकाबले में DC टीम ने अक्षर पटेल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा और इन्होंने 66 रन की बेहतरीन पारी खेली दूसरे छोर से कप्तान ऋषभ पंत ने इनका साथ निभाते हुए 88 रन बनाए और टीम को 224 रन के स्कोर तक पहुंचाया जिसे दिल्ली कैपिटल रसिख डार की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते डिफेंड करने में कामयाब रही।
दूसरी तरफ MI को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली है। तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाकर टीम को संकट से निकाला और टीम को 179 के स्कोर तक पहुंचा लेकिन टीम के गेंदबाज विपक्षी टीम को रोकने में नाकामयाब रहे। हार्दिक पांड्या की खराब फार्म मुंबई के लिए चिंता का विषय है। मुंबई इंडियंस इस समय आठवें स्थान पर है।
DC vs MI IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
- कूल खेले गए मैच: 12
- DC टीम ने जीते: 4
- MI टीम ने जीते: 8
- टाई/ड्रॉ: 0
मौसम और पिच रिपोर्ट:
- आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान भी सामान्य रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
- Arun Jaitley Stadium, Delhi मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है। पिछले मैच में भी इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिला है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां पर 60% मुकाबले जीते गए हैं।
- पिछले 5 मैचों के आंकड़े:
औसत स्कोर | 212 |
कुल विकेट | 12 |
पेसर्स ने | 7 |
स्पिनर्स ने | 5 |
संभावित एकादश DC:
पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रसिख डार
संभावित एकादश MI:
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा
DC vs MI IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:
DC
- ऋषभ पंत (9 मैच 342 रन)
- ट्रिस्टन स्टब्स (9 मैच 225 रन)
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क (4 मैच 163 रन)
- अक्षर पटेल (9 मैच 123 रन 7 विकेट)
- कुलदीप यादव (6 मैच 12 विकेट)
MI
- रोहित शर्मा (8 मैच 303 रन)
- तिलक वर्मा (8 मैच 273 रन)
- सूर्यकुमार यादव (5 मैच 140 रन)
- जसप्रीत बुमराह (8 मैच 13 विकेट)
- गेराल्ड कोएट्जी (8 मैच 12 विकेट)
DC vs MI IPL, 2024 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान | रोहित शर्मा,जेक फ्रेजर-मैकगर्क |
उपकप्तान | सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत |
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर;ऋषभ पंत
बल्लेबाज:सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा,रोहित शर्मा,जेक फ्रेजर-मैकगर्क,ट्रिस्टन स्टब्स
आल राउंडर: अक्षर पटेल
गेंदबाज:गेराल्ड कोएट्जी,एनरिक नॉर्टजे,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह
ड्रीम 11 टीम 2:
विकेटकीपर;ऋषभ पंत,ईशान किशन
बल्लेबाज:सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा,जेक फ्रेजर-मैकगर्क,ट्रिस्टन स्टब्स
आल राउंडर: अक्षर पटेल
गेंदबाज:कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह,खलील अहमद,रसिख डार
DC vs MI IPL, 2024 महत्वपूर्ण बिंदु और विशेषज्ञ सलाह:
- तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने 65 रन बनाए हैं। इस मैच में भी इन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।
DC vs MI IPL, 2024 संभावित विजेता:
MI टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi