दिल्ली कैपिटल (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज 29वा मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच जीतकर पहले स्थान पर है। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 विकेट से हराया है। इस मैच में लोकेश राहुल ने एक बार फिर से बेहतरीन पारी खेली है।
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस का अभी तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है वह अभी तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है और नीचे से दूसरे स्थान पर है। बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 सालों में 11 मैच खेले गए हैं जिसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है मुंबई इंडियंस ने 7 मैच जीते हैं और दिल्ली कैपिटल ने 4 मैच जीते हैं।
DC vs MI Match 29 TATA IPL, 2025 ड्रीम11 टॉप पिक्स:
Players
Tournament Stats.
Avg. Pts.
लोकेश राहुल
185 Runs
127
रयान रिकेल्टन
108 Runs
57
सूर्यकुमार यादव
199 Runs
76
तिलक वर्मा
151 Runs
61
ट्रिस्टन स्टब्स
117 Runs
65
हार्दिक पंड्या
81 Runs, 10 Wickets
123
विप्रज निगम
40 Runs, 5 Wickets
67
मिशेल स्टार्क
9 Wickets
82
कुलदीप यादव
8 Wickets
73
फाफ डु प्लेसिस
81 Runs
64
DC vs MI Match 29 TATA IPL, 2025 फेंटेसी गुरु टिप्स:
लोकेश राहुल का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। इन्होंने 18 मैच में 954 रन बनाए हैं यह अच्छी फार्म में है आज भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
जसप्रित बुमरा दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 21 मैच में 26 विकेट ले चुके हैं पिछले मैच में यह विकेट नहीं ले पाए थे इस मैच में विकेट निकाल सकते हैं।
फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छा रहा है इन्होंने 20 मैच में 562 रन बनाए हैं।