CHE vs DC Dream11 Prediction Match 17, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

CSK vs DC के बीच टूर्नामेंट का 17वा मैच खेला जाएगा। इस आर्टिकल में CHE vs DC प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team और फेंटेसी टिप्स बताए गए हैं।

author-image
Ashish Khudania
New Update
CHE vs DC Match 17 TATA IPL, 2025

CHE vs DC Dream11 Prediction in Hindi, Match 17, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025

CHE vs DC Match 17 TATA IPL, 2025 मैच डिटेल्स:

मैच 

CHE vs DC

दिनांक 

5 अप्रैल 2025

समय 

03:30 PM IST

मैदान 

MA Chidambaram Stadium, Chennai, India

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

Jio HotStar App

CHE vs DC Match 17 TATA IPL, 2025 मैच प्रीव्यू:

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और दिल्ली कैपिटल(DC) के बीच टूर्नामेंट का 17वा मुकाबला एम चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स पहला मैच जीतने के बाद बेंगलुरु और राजस्थान के खिलाफ अगले दो मैच हारी है जिसके चलते वह आठवें स्थान पर है। इस मैच में टीम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं और वह दूसरे स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को 7 विकेट से हराया है। मिशेल स्टार्क दिल्ली की तरफ से बेहतरीन फार्म में दिखाई दिए हैं अभी तक 2 मैच में यह 8 विकेट ले चुके हैं। इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 सालों में 9 मैच खेले गए हैं जिसमें दिल्ली में 5 मैच जीते हैं और चेन्नई में 4 मैच जीते हैं। 

CHE vs DC Match 17 TATA IPL, 2025 ड्रीम11 टॉप पिक्स: 

Players

Tournament Stats.

Avg. Pts.

लोकेश राहुल

15 Runs

41

रुतुराज गायकवाड़

116 Runs

83

फाफ डु प्लेसिस

79 Runs

93

रचिन रवींद्र

106 Runs

67

रवींद्र जड़ेजा

74 Runs, 1 Wicket

62

मिशेल स्टार्क

8 Wickets

134

कुलदीप यादव

5 Wickets

91

मथीशा पथिराना

4 Wickets

73

नूर अहमद

9 Wickets

103

खलील अहमद

6 Wickets

76

अक्षर पटेल

22 Runs

45

 

CHE vs DC Match 17 TATA IPL, 2025 फेंटेसी गुरु टिप्स: 

  • रवींद्र जड़ेजा दिल्ली के खिलाफ 34 मैच में 434 रन बना चुके हैं और 21 विकेट भी लिए हैं। रविंद्र जडेजा इस मैदान पर 34 विकेट ले चुके हैं इस मैच में यह भी कप्तान के अच्छे विकल्प हो सकते हैं। 
  • लोकेश राहुल का रिकॉर्ड चेन्नई के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। इन्होंने 15 मैच में 42 के औसत से 553 रन बनाए हैं। 
  • रविचंद्रन अश्विन दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने 21 मैच में 23 विकेट लिए हैं इस मैदान पर यह सर्वाधिक 52 विकेट ले चुके हैं। 
  • फाफ डु प्लेसिस इस मैदान को काफी भली भांति जानते हैं। चेन्नई की तरफ से भी यह काफी मैच खेल चुके हैं। इन्होंने इस मैदान पर 20 मैच खेले हैं जिसमें 42 के औसत से 588 रन बनाए हैं।
  • मोहित शर्मा भी इस मैदान पर 15 मैच में 20 विकेट ले चुके हैं। यह भी IPL में चेन्नई की तरफ से खेल चुके हैं। इस मैच में यह एक डिफरेंशियल पिक हो सकते हैं। 

Captain और Vice-Captain: आज के मैच के बेस्ट चॉइस

कॉन्टेस्ट

कप्तान

उपकप्तान

ग्रैंड लीग

लोकेश राहुल

मोहित शर्मा

स्मॉल लीग

रचिन रवींद्र

नूर अहमद

CHE vs DC Match 17 TATA IPL, 2025 संभावित एकादस: 

CHE: 1. रचिन रवींद्र, 2. राहुल त्रिपाठी, 3. रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), 4. विजय शंकर, 5. रवींद्र जड़ेजा, 6. एमएस धोनी (विकेटकीपर), 7. जेमी ओवरटन, 8. रविचंद्रन अश्विन, 9. नूर अहमद, 10. मथीशा पथिराना, 11. खलील अहमद

DC: 1. जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 2. फाफ डु प्लेसिस, 3. अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), 4. लोकेश राहुल (विकेटकीपर), 5. अक्षर पटेल (कप्तान), 6. ट्रिस्टन स्टब्स, 7. विप्रज निगम, 8. मिशेल स्टार्क, 9. कुलदीप यादव, 10. मुकेश कुमार, 11. मोहित शर्मा

पिच रिपोर्ट: 

इस मैदान पर 55% मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। 

तापमान 

24.06°C 

पहली पारी का औसत स्कोर 

171

दूसरी पारी का औसत स्कोर 

163

कुल विकेट 

239(20M)

पेसर्स ने लिए 

153

स्पिनर्स ने लिए 

86

ड्रीम 11 टीम 1:

CHE vs DC

विकेटकीपर:लोकेश राहुल

बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस,रचिन रवींद्र

आलराउंडर:अक्षर पटेल,रवींद्र जड़ेजा,विप्रज निगम

गेंदबाज:खलील अहमद,मथीशा पथिराना, नूर अहमद,मिशेल स्टार्क,कुलदीप यादव

ड्रीम 11 टीम 2:

CHE vs DC

विकेटकीपर:लोकेश राहुल,अभिषेक पोरेल

बल्लेबाज:रचिन रवींद्र,रुतुराज गायकवाड़

आलराउंडर:अक्षर पटेल,रवींद्र जड़ेजा,रविचंद्रन अश्विन

गेंदबाज:मथीशा पथिराना, नूर अहमद,मिशेल स्टार्क,कुलदीप यादव

CHE vs DC Match 17 TATA IPL, 2025 संभावित विजेता:

CHE टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

CSK vs DC CHENNAI SUPER KINGS (CSK) DELHI CAPITALS (DC)