Suryakumar Yadav ने हार्दिक पांड्या के साथ की नाइंसाफी
हार्दिक पांड्या से सफेद गेंद की कप्तानी छिल ली गई है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 प्रारूप में भारत के लिए कप्तान का किरदार निभा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी सीरीज जीत ली है.
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में फैंस सोशल मीडिया पर एक बात को तूल दें रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव ने जानपूछकर स्टार ऑलराउंडर से बॉलिंग नहीं कराई. जबकि उन्होंने नौसिखिया गेंदबाज रियान पराग और अभिषेक शर्मा को बॉलिंग देना उचित समझा. बता दें कि पांड्या इस मैच में सीनियर ऑल राउंडर के रूप में खेले थे पर उन्हें कप्तान द्वारा बॉल नहीं थमाई गई. जिसके बाद फैंस यादव की कप्तानी से सवाल खड़े कर रहे हैं.
कप्तान सूर्या ने 7 गेंदबाजों का किया इस्तेमाल
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दूसरे टी20 मैच में 4 या 5 नहीं बल्कि पूरे 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने मुख्य गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर के साथ- साथ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश कुमरा रेड्डी से बॉलिंग कराई. जबकि हार्दिक पांड्या मात्र एक ऐसे गेंदबाज रहे जिनसे कप्तान बॉलिंग नहीं कराई.
पहले टी20 में हार्दिक पांड्या ने की थी किफायती बॉलिंग
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मैच ग्वालिर में खेला गया था. जहां पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी और बॉलिंग से महफिल लूट ली थी. उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए नाबाद 16 गेंदों में 39 रन बनाए थे. वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर्स किए थे. जिसमें पाड्या ने 4 ओवर में 26 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया था.