ban vs ENG

BAN vs ENG Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –3 ODI Series, 2023

BAN vs ENG ODI Series, 2023 मैच डिटेल्स:

1280px Shere Bangla National Stadium

BAN vs ENG के बीच एकदिवसीय श्रंखला का तीसरा मैच 6 मार्च को Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram, Bangladesh में खेला जाएगा। यह मैच 11:30 AM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

BAN vs ENG ODI Series, 2023  मैच प्रीव्यू:

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने बांग्लादेश टीम को 132 से हराकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने  जेसन रॉय तथा जोस बटलर की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत 326 रन बनाए तथा सैम कुरेन, आदिल रशीद की बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत बांग्लादेश टीम को 194 रन पर ऑल आउट किया।

बांग्लादेश टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया लगातार 2 मुकाबले हारने के बाद बांग्लादेश टीम के ऊपर श्रंखला में वाइटवॉश का खतरा मंडरा रहा है वह इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 

BAN vs ENG ODI Series, 2023 मौसम रिपोर्ट:

आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

BAN vs ENG ODI Series, 2023 पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है ,हालांकि शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। परंतु फिर भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा।

पहली पारी का औसत स्कोर:

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 121 रन है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल नजर आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश BAN:

तमीम इकबाल (c), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम (wk), शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तैजुल इस्लाम

संभावित एकादश ENG:

जेसन रॉय, फिलिप सॉल्ट, दाविद मालन, जेम्स विंस, जोस बटलर (c) (wk), विल जैक्स, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, मार्क वुड

BAN vs ENG ODI Series, 2023 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

जेसन रॉय; यह इंग्लैंड टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज है पिछले मुकाबले में इन्होंने 124 गेंदों में 132 रन की बेहतरीन पारी खेली इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। 

डेविड मालन; पहले मुकाबले में इन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 114 रन खेली इस मैच में भी यह बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं। 

तस्कीन अहमद; बांग्लादेश टीम की तरफ से पिछले मुकाबले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज है इन्होंने अपनी टीम के लिए पिछले मुकाबले में 3 विकेट लिए और 21 रन बनाए इस मैच में भी अपनी गेंदबाजी से ड्रीम टीम में अच्छे अंक दिला सकते हैं। 

शाकिब अल हसन; इन्होंने पिछले मुकाबले में 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को संभाला लेकिन दूसरे छोर से साथ में मिलने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है।

सैम कुरेन; इंग्लैंड टीम के युवा बॉलिंग ऑलराउंडर है पिछले मुकाबले में इन्होंने अपनी टीम के लिए 4 विकेट लिए और 33 रन की नाबाद पारी खेली इस मैच में भी यह ड्रीम टीम में उपकप्तान के लिए एक बेहतरीन विकल्प रहेंगे। 

आदिल रशीद; अभी तक इस श्रंखला में यह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 4 विकेट लिए अभी तक 2 मैचों में कुल 6 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

BAN vs ENG ODI Series, 2023 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: शाकिब अल हसन,मोईन अली,जोफ्रा आर्चर

उपकप्तान: डेविड मालन,जोस बटलर,तैजुल इस्लाम

ड्रीम 11 टीम 1:

BAN vs ENG

विकेटकीपर; जोस बटलर

बल्लेबाज;डेविड मालन,विल जैक्स,महमूदुल्लाह

आल राउंडर;शाकिब अल हसन,मोईन अली,सैम कुरेन,मेहदी हसन

गेंदबाज; तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद,आदिल रशीद

ड्रीम 11 टीम 2:

BAN vs ENG

विकेटकीपर; जोस बटलर

बल्लेबाज;डेविड मालन,जेसन रॉय,तमीम इकबाल

आल राउंडर;शाकिब अल हसन,मोईन अली,सैम कुरेन,मेहदी हसन

गेंदबाज; तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद,आदिल रशीद

BAN vs ENG ODI Series, 2023 विशेषज्ञ सलाह:

इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद प्राप्त होती है, दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद प्राप्त होती है। जोस बटलर ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

BAN vs ENG ODI Series, 2023 संभावित विजेता:

ENG टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह इस मैच में ज्यादा संतुलित और मजबूत टीम नजर आ रही है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE 

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams RankingsCricket News and Updates | Cricket Liv

 

Ashish Khudania

Am a blog writer