AFG vs BAN 2nd ODI, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – ODI

अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश टीम को पहले मैच में हार का मजा चखाया है। इस दूसरे मैच को जीतकर अफगानिस्तान टीम लगातार दूसरी श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।

author-image
Ashish Khudania
New Update
AFG vs BAN 2nd ODI

AFG vs BAN Dream11 Prediction in Hindi, 2nd ODI, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – ODI Series, 2024 

AFG vs BAN 2nd ODI मैच डिटेल्स:

मैच 

AFG vs BAN

दिनांक 

9 नवंबर 2024

समय 

03:30 PM IST

मैदान 

Sharjah Cricket Stadium, Sharjah

लाइव स्कोर 

cricketaddictor.com

सीधा प्रसारण 

FanCode App

AFG vs BAN 2nd ODI मैच प्रीव्यू:

अफगानिस्तान टीम का एकदिवसीय फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अफगानिस्तान ने 92 रन से जीत दर्ज की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन पर पांच विकेट गिर जाने के बावजूदअफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी,हशमतुल्लाह शाहिदी की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया।

दूसरी इनिंग में अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 6 विकेट लेकर बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली और पूरी बांग्लादेशी टीम 143 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सर्वाधिक 47 रन बनाए और गेंदबाजी यूनिट से तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान ने 4-4 विकेट लिए। इस दूसरे मैच में बांग्लादेश टीम श्रृंखला में बराबरी करना चाहेगी। 

AFG vs BAN 2nd ODI पिच रिपोर्ट:

तापमान 

22.02°

औसत स्कोर 

211

कुल विकेट 

67

पेसर्स ने 

30

स्पिनर्स ने 

37

संभावित एकादश AFG:

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, अल्लाह ग़ज़नफ़र, नांगेयालिया खारोटे, फ़ज़लहक फ़ारूकी

संभावित एकादश BAN:

तंजीद हसन, सौम्या सरकार, तौहीद हृदोय, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जेकर अली (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

AFG vs BAN 2nd ODI ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

Players

ODI Series Stats

Fantasy Points.

हशमतुल्लाह शाहिदी

52 Runs

70

नजमुल हुसैन शान्तो

47 Runs

59

मोहम्मद नबी

84 Runs, 1 Wicket

129

मुस्तफिजुर रहमान

4 Wickets

135

राशिद खान

2 Wickets

83

तस्कीन अहमद

4 Wickets

116

अल्लाह ग़ज़नफ़र

6 Wickets

200

सौम्या सरकार

33 Runs

43

अज़मतुल्लाह उमरज़ई

1 Wicket

38

मेहदी हसन मिराज

28 Runs

38

 

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान 

मेहदी हसन मिराज,राशिद खान

उपकप्तान 

मोहम्मद नबी,मुस्तफिजुर रहमान

ड्रीम 11 टीम 1:

AFG vs BAN 2nd ODI

विकेटकीपर:रहमानुल्लाह गुरबाज़

बल्लेबाज:हशमतुल्लाह शाहिदी,नजमुल हुसैन शान्तो

आलराउंडर: मेहदी हसन मिराज,रिशाद हुसैन,मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरजई

गेंदबाज:तस्कीन अहमद,राशिद खान,मुस्तफिजुर रहमान,अल्लाह ग़ज़नफ़र

ड्रीम 11 टीम 2:

AFG vs BAN 2nd ODI

विकेटकीपर:रहमानुल्लाह गुरबाज़

बल्लेबाज:हशमतुल्लाह शाहिदी,नजमुल हुसैन शान्तो

आलराउंडर: मेहदी हसन मिराज,मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरजई

गेंदबाज:तस्कीन अहमद,राशिद खान,मुस्तफिजुर रहमान,अल्लाह ग़ज़नफ़र,शोरफुल इस्लाम

AFG vs BAN 2nd ODI संभावित विजेता: 

AFG टीम यह मैच जीत सकती है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

AFG vs BAN Dream11 Prediction AFG vs BAN Dream11 Prediction in Hindi