एमिरेट्स डी20 लीग समाचार (Emirates D20 League Latest News) 2025


FUJ और SHA टीम के बीच आज टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। FUJ टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में ABD टीम को और SHA ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में EMB टीम को हराकर इस मैच में जगह बनाई है।



ABD vs FUJ टीम के बीच आज टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। ABD इस टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रही है, वहीं FUJ टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही है।



EMB और FUJ दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है। आज इन दोनों टीमों के बीच 29वा मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे खेला जाएगा।



EMB टीम टूर्नामेंट में अभी तक चार मैच जीत चुकी है और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ AJM टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में 2 मैच जीते हैं।



दुबई और शारजाह के बीच आज टूर्नामेंट का 27वा मैच खेला जाएगा। शारजाह 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है वह दुबई अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है।



SHA और ABD दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। SHA टीम 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, वही ABD 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।



ABD टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है। ABD टीम टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच जीतकर अंकतालिका में प्रथम स्थान पर है। दूसरी तरफ DUB टीम का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है।



EMB टीम टूर्नामेंट में अभी तक अच्छी फार्म में है। वह लगातार तीन मैच जीत चुकी है, हालांकि FUJ टीम के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड में FUJ टीम 6-3 से आगे है।



SHA vs ABD टीम के बीच टूर्नामेंट का आठवां मैच खेला जाएगा। ABD टीम टूर्नामेंट में लगातार 2 मैच जीत चुकी है हालांकि SHA के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

