IPL top 5 controversy: IPL इतिहास के यह 5 विवाद कभी नहीं भूल पाएंगे फैंस, एक को याद कर दहल उठता है दिल
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL Top 5 Controversy: इंडियन प्रिमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी और सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग है. इस लीग का रोमांच ऐसा है कि क्रिकेट खेलने वाला दुनिया का हर खिलाड़ी जहां इसका हिस्सा बनना चाहता है वहीं क्रिकेट के फैंस साल भर इस लीग का इंतजार करते हैं.

इसकी वजह है कि लीग में होने वाले मैचों के दौरान खिलाड़ियों द्वारा अनदेखे या खिलाड़ियों द्वारा पहले कभी नहीं किए गए प्रदर्शन देखने को मिलते हैं. लेकिन जैसा कि आपको पता है कि क्रिकेट और विवादों का पुराना नाता रहा है. IPL भी विवाद से अछूता नहीं रहा है. आईए बताते हैं 2008 में शुरु हुई इस लीग के 5 बड़े विवादों (IPL Top 5 controversy) के बारे में.

हरभजन ने श्रीसंत को जड़ा था थप्पड़

Harbhajan Singh makes BIG statement on SLAPGATE incident involving Sreesanth - WATCH | Cricket News | Zee News

ये घटना आईपीएल के पहले संस्करण यानि IPL 2008 की है. मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. प्रेजेंटेशन सेरेमनी से पहले श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा गया था. इस घटना पर काफी विवाद हुआ था. हरभजन को शेष टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया गया और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हरभजन सिंह को दोषी पाए जाने के बाद उनका वेतन रोक दिया. बीसीसीआई ने भज्जी पर पांच वनडे का प्रतिबंध भी लगाया था.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse