भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर रहे चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने हाल ही में किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसे बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है। लेकिन, इस्तीफे से पहले उन्होंने कुछ ऐसे खुलासे किए है। जिसके बारे में शायद ही कोई जान पाता है। उन्होंने वायरल वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पोल खोल कर ऱक दी थी। खासतौर पर भारतीय टीम के टी20 कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बारे में ऐसी बात बताई। जिसे जान कर किकेट फैंस हार्दिक की जमकर आलोचनाए करने लगे थे।
हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली की दोस्ती को जय-वीरू जैसा बताया था। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच लड़ाई की अटकलो का खारिज किया था। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है। जिनका करियर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के इस्तीफे के जल्द ही तबाह हो सकता है।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे है। ऐसे में उनके ऊपर जल्द ही गाज गिर सकती थी। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी का करियर जल्द बर्बाद होने वाले है। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के स्टिंग ऑपरेशन के बाद हिटमैन सोशल मीडिया पर विवादो में फंस गए है। उनका करियर पूर्व सेलेक्टर के स्टिंग के बाद खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है।
चेतन शर्मा ने कहा था कि वह घंटो रोहित शर्मा के साथ फोन पर बात किया था। वह उन दोनों की आपस में बहुत ज्यादा बना करती थी। यह वजह है कि रोहित को तीनों फॉर्मेंट का कप्तान बनाया गया था। लेकिन, टी20 विश्व कप में मिली करारी हार के बाद उनसे टी20 की कप्तानी छीन ली गई थी। लेकिन, अब चेतन इस्तीफा दे चुके है तो क्या रोहित शर्मा का करियर भी उनके इस्तीफे के साथ खत्म होने वाला है। इस बात की गवाई रोहित को टी20 श्रृंखला से दूर रखना दे रही है।