क्रिकेट (Cricket) में रिकॉर्ड कायम होते ही टूटने के लिए है, यह तो आप सब ने ही सुनी ही होगी। क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है जिसमें हर रोज कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इस खेल (Cricket) के तीनों के प्रारूपों में ढेरों रिकॉर्ड इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड्स कायम हुए जिन्हें तोड़ पाना लगभग मुश्किल है। इस बीच क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बने हैं, जो टूटना तो दूर, लेकिन खिलाड़ी उन्हें तोड़ने के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं।
क्रिकेट (Cricket) जगत में कई खिलाड़ी आए और गए, मगर इन रिकॉर्ड की बराबरी या तोड़ने में कोई भी खिलाड़ी सफल नहीं हो सका। खिलाड़ी कितना ही फॉर्म में क्यों ना हो, वह इन रिकॉर्ड (Cricket Records) को तोड़ पाने में नाकामयाब ही हुआ है। आज हम आपको इस आर्टिकल में क्रिकेट (Cricket) के ऐसे ही 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका टूटना भविष्य में भी असंभव ही लग रहा है। चलिए जानते हैं क्रिकेट (Cricket) के इन कीर्तिमानों के बारे में….
Cricket के ऐसे 5 रिकॉर्ड्स जिनका टूटना है लगभग नामुमकिन
एक पारी में 264 रन बनाना
50 ओवर के प्रारूप यानी एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनाने काफी आसान है। इतिहास में वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड कायम हुए हैं। इन्हीं में से एक है एक पारी में 264 रन का स्कोर हासिल करना। इस रिकॉर्ड को बनाने वाला खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा हैं। जिन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में हिटमैन ने 264 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इसी के साथ उन्होंने ODI में एक में बड़े पारी खेलने का कारनामा किया। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसी के साथ बता दें कि रोहित के नाम क्रिकेट के इसी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी है।